सोमवार, 30 नवंबर 2015

राजस्थान के प्रतापगढ़ में बने सांस्कृतिक कला केन्द्र-सी.पी.जोशी

चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ सांसद  सी.पी.जोशी ने सोमवार को केन्द्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा से भेंट कर प्रतापगढ़ जिले के जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को विशेष प्रशिक्षण एवं अपने हुनर को दिखाने के लिये एक सांस्कृतिक कला केन्द्र खोलने की माँग की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि जनजाति बाहुल्य जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिये। सांसद जोशी ने इस आदिवासी क्षेत्र में सांस्कृतिक कला केन्द्र की आवश्यकता बताते हुये डॉ. महेश शर्मा को क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सांस्कृतिक कला केन्द्र में रिहर्सल हॉल, प्रशिक्षण केन्द्र, ग्रीन रूम एवं उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध हों,  जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रस्तावित कला केन्द्र की स्थापना हेतु नगर-परिषद प्रतापगढ़ एवं राजस्थान सरकार द्वारा भिजवाये गये प्रस्तावों पर शीघ्र विचार किया जाए। ताकि इस क्षेत्र की जनता को सांस्कृतिक कला के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकें।

Share This