बुधवार, 4 नवंबर 2015

डामरीकरण सडक बनवाने की ग्रामीणो की कलेक्टर से मांग

खबर - झाबरमल शर्मा 
मण्डावरा - ग्राम के वार्ड न 1 मे हालेडा से मुख्य सडक (भेरूजी ) तक डामरीकरण सडक बनवाने की ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की मुख्य सडक से हालेडा की दुरी मात्र 3 कि मी है ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री सडक ग्राम योजना के तहत व पहाडी क्षेत्र होने के कारण रास्ते मे गहरे गढे बने हुये है पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर ने बताया की ग्राम की आबादी क्षेत्र होने क कारण हालेडा चावडा की ढाणी दोनो मे डामरीकरण सडक का अभाव है आवागमन के साधनो को परेषानी का सामना करना पडता है अरावली पहाडी क्षेत्र होने के कारण बालिकाओ को उच्च अध्ययन के लिये बाहर भेजने मे कतराते है ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक ओर जिला कलेक्टर सांसद प्रधान मुख्यमत्री ज्ञापन भ्ेाजकर डामरीकरण सडक बनवाने की मांग की 
इनका कहना है 
हालेडा ओर चावडा की ढाणी मे डामरीकरण सडक का प्रस्ताव तैयार करके भिजवा दिया गया है मंजुरी आते ही सडक का निर्माण करवा दिया जायेगा 
पवन देवी वर्मा
सरपंच ग्राम पंचायत मण्डावरा

Share This