खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर . सीएलजी की बैठक से ही सदस्यो व पुलिस के बीच आपसी संवाद समस्याओ का समाधान व लोगो को जागरूक करने का पूल है यह विचार बुधवार को थाना परसिर मे सीएलजी सदस्यो की मिटिंग के दौरान जयपुर रैंज के पुलिस महानिरिक्षक डी सी जैन ने कही उन्होने कहा कि मैं स्वयं अधिकारियो से सीएलजी की बैठक की रिपोर्ट मांगता हूँ मेरे को प्रति माह बैठक की रिपोर्ट मिलती है जबकि धरातल पर बैठक नही हो रही है यह गंभीर विषय है । अधिकारियो से वार्ताकर कार्यवाही की जाएगी । उन्होने सीएलजी सदस्यो के सवालो का जवाब देते हुए कहा अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं को सजग होना जरूरी है । सीसीटी केमरा पुलिस का सहयोगी साबित हुआ इसकी वजह से कई अपराधी पकड़ मे आ सके है । सीसीटीवी केमरा रैंज स्तरीय प्राथमिकता है इसमे झुंझुनूं जिला सबसे बेस्ट है । अधिकारी भी अपने क्षैत्र मे जागरूकता फैलाए उन्होने कहा पुलिस विभाग के अनुरोध को स्वीकार करते हुए राजस्थान सरकार ने जन सुरक्षा के मुददे पर सांसद ,विधायक अपने कोटे से सीसीटीवी केमरा के लिए राशि आ आंवटन करवाकर मुख्य पोंईटो पर सीसीटीवी केमरे लगवाऐ । इसमे भामाशाहो का भी सहयोग लेकर रात्री विजन के केमरे लगवाए । उन्होने कहा हाईटैक युग मे पुलिस व सीएलजी सदस्य व्हाटसअप पर अपना ग्रुप बनाकर सूचनाओ का आदान प्रदान कर सकते है । उन्होन टमकोर मे पलिस चौकी खलने की बात पर कहा चौकी के लिए भूमि का आंवटन हो चुका है राजस्व विभाग को प्रपोजल बनाकर भिजवाने के बाद जल्दी ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा । उनहोने रात्री गश्त बढाने ,ओवरलोड वाहनो , सार्वजनिक स्थलो पर जुआ खेलने वालो ,बैंकों व बालिका संस्थानो पर सादा वर्दी मे महिला पुलिस की गश्त लगवाने व शराबियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही । इससे पूर्व पुलिस महानिरिक्षक डीसी जैन ने थाने पर परेड का निरीक्षण किया । बैठक मे सीएलजी सदस्य पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हाजी भीलू खाँ ने साफा पहनाकर स्वागत किया । सीएलजी बैठक मे सरपंच बिस्मिल्ला चौहान,ईंइू शर्मा,उषा कौशिक,पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम,भवानी सिंह शेखावत,रतनलाल लाठ,जगदीश ठेकेदार,भागीरथ सिंह धुंवा,पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह शेखावत,पंस सदस्य सुनिल कुमार शर्मा,हाजी मुराद खाँ,सफी मोहम्मद खां,पूर्व सरपंच विजय सिंह रत्नावत,चैतराम भाखर,मोती सिंह महला,सुनिल कुमार श्योराण सहित कई सीएलजी सदस्य माौजूद थे । बैठक के बाद पुलिस महानिरिक्षक डीसीजैन ने थाने ,पुलिस अधिक्षकसुरेन्द्र गुप्ता, पलिस उप अधिक्ष्क हाकिम सिंह ने थाने के रिकार्ड,माल खाने,रिकार्ड रूम सहित पुरे थाना परिसर की सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया । उन्होने थाने पर सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए चोरी के मामले पर तत्वारित कार्यवाही अमल मे लाने की बात कही ।सीएलजी की मिटिंग के बाद आईजी ने थाने में बैरक, स्टोर, मैस, अधिकारी कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया ।
चार पुलिसकर्मियों को दिया रिवार्ड...... आईजी धर्मचंद जैन ने बेहतर रिकार्ड मेंटेन करने व अच्छे कार्य के लिए एसएचओ भगवानसहाय मीणा, कांस्टेबल अनिता, मुलतान व आलम खान को रिवार्ड प्रदान किया ।
चार पुलिसकर्मियों को दिया रिवार्ड...... आईजी धर्मचंद जैन ने बेहतर रिकार्ड मेंटेन करने व अच्छे कार्य के लिए एसएचओ भगवानसहाय मीणा, कांस्टेबल अनिता, मुलतान व आलम खान को रिवार्ड प्रदान किया ।
Categories:
Crime
Hot
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar