खबर - मनोज कुमार मिश्रा
बिसाऊ । दीपावली को दीपक की रोशनी से जगमग करने के लिए यहा के कुम्हार 60 किलो मिटर की दुरी से मिटटी लाकर बना रहे है दीपक । रतनलाल कुम्हार ने बताया की बिसाऊ क्षेत्र में दीपक बनाने के लिए मिटटी नही मिलने से मंड्रेला के पास नेशल गांव के खदानों से महगें भाव देकर मगवानी पड रही है मिटटी इसने बताया की बाजार में इलोक्ट्रोनिक,चाईनिज,व मोम के बने आर्टीफिसल दीपक आने के कारण मिटटी के दीपक की बिक्री काफी कम होगई है अगर शास्त्रोक्त देखा जाए तो दीपावली पर मिटटी के दीपक जलाना ही शुभ माना गया है यह दीपक मिटटी के होने से शुद्ध माने गए है मिटटी महगी मिलने से एक दीपक की किमत दो रूपये से कम नही पडरही है लेकिन प्रतिस्प्रदा का मार्केट होने से हमे भी मिटटी के एक दीपक की किमत सिर्फ एक रूपया ही रखनी पड रही है इस बार दीपावली तक 15 हजार दीपक की बिक्री होने का अनुमान है ।
Categories:
Bissau
Hot
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Other News