खबर - पवन कुमार शर्मा
युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
सूरजगढ़. खेलों के द्वारा व्यक्ति का मानसिक एंव शारीरिक विकास होता है ,इसके साथ साथ खेलों से भाईचारे की भावना भी होती है ये कथन महपालवास गांव में गुरुवार को नवयुवक मंडल के तत्वाधान में युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन करते हुए भाजयुमों जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने मुख्य अतिथि के रूप में कहे। इस दौरान कार्य्रक्रम को सम्बोधित करते हुए गजराज ने कहा की खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और सच्ची खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष और महपालवास सरपंच रणवीर नाड़ा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ग्रामीण मण्डलध्यक्ष जगदीश लोहान मौजूद थे।प्रतियोगिता का पहला मैच छोटी कुलोठ और गंगासिंह की ढाणी के मध्य खेला गया जिसमे छोटी कुलोठ ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कूल 99 रन बनाये जवाब में गंगासिंह की ढाणी ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य् प्राप्त कर लिया। प्रतियोगिता में कूल 20 टीमें भाग ले रही है।प्रतियोगिता में विजेता को 11 हजार रूपये और उपविजेता को 71 सौ रूपये की इनामी राशी दी जाएगी। इस मौके पर आशीष कुमार। ओमवीर लोहान महेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sports
Surajgarh