गुरुवार, 5 नवंबर 2015

दीपावली के बाद आंदोलन की धार तेज करने का विचार

खबर - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ़। आंदोलन के दौरान रा'य सरकार ने जिले की गोशालाओं को 90 दिन का अनुदान देने से मना कर दिया है। रा'य के सहायता विभाग के सचिव की ओर से पत्र के जरिए जिला प्रशासन को यह सूचना दी गई है। इसलिए अनुदान की मांग पर आंदोलनरत क्षेत्रीय गोशाला विकास समिति को अब दीपावली के बाद आंदोलन की धार तेज करने का विचार करना पड़ रहा है।  इस बीच गोशालाओं को इस वर्ष 90 दिन की अनुदान राशि के भुगतान की मांग पर गोशाला विकास समिति की ओर से कलक्टर कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना जारी है और सभी गौसेवकों ने निर्णय किया कि इस बार सभी गौसेवक दीपावली को काली दीपावली व शोक दिवस के रूप में घरने पर बैठकर मनायेगे। इसी के तहत बुधवार को 25 लोग घरने पर बैठे। क्षेत्रीय गोशाला विकास समिति के बैनर तले जिले की 131 गोशालाओं को अनुदान की मांग पर बेमियादी धरना गुरूवार को ग्यारहवें दिन जारी रहा और ग्याहरवें दिन थाली बजाकर सरकार को अपनी मांग सुनाने व सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया। इसी के तहत आज गौेसेवकों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा समर्थन दिया गया है। इस मौके पर संगरीया गौशाला के गौसेवक राधेश्याम खदरीया, नन्दलाल, मदनलाल, सुरेन्द्र गोदारा, अनिल सोनी, चिंरजी लाल, राकेश नारंग, हनुमान शर्मा, लक्ष्मणदास गर्ग, राजेन्द्र कुमार बंसल, तेजप्रताप शर्मा, नरेन्द्र कुमार गोयल, भागीरथ सिहाग, अध्यक्ष इन्द्र हिसारीया, कृष्णलाल पारीक, सचिव विजय रौंता व अन्य गौसेवक मौजूद थे।

Share This