खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। आंदोलन के दौरान राज्य सरकार ने जिले की गोशालाओं को 90 दिन का अनुदान देने से मना कर दिया है। राज्य के सहायता विभाग के सचिव की ओर से पत्र के जरिए जिला प्रशासन को यह सूचना दी गई है। इसलिए अनुदान की मांग पर आंदोलनरत क्षेत्रीय गोशाला विकास समिति को अब दीपावली के बाद आंदोलन की धार तेज करने का विचार करना पड़ रहा है। इस बीच गोशालाओं को इस वर्ष 90 दिन की अनुदान राशि के भुगतान की मांग पर गोशाला विकास समिति की ओर से कलक्टर कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना जारी है और सभी गौसेवकों ने निर्णय किया कि इस बार सभी गौसेवक दीपावली को काली दीपावली के रूप में घरने पर बैठकर मनायेगे। इसी के तहत मंगलवार को 23 लोग घरने पर बैठे। क्षेत्रीय गोशाला विकास समिति के बैनर तले जिले की 131 गोशालाओं को अनुदान की मांग पर बेमियादी धरना मंगलवार को नौवें दिन जारी रहा। मंगलवार को 22 एनडीआर, किशनपुरा व पंडितावाली गौशाला के हेतराम, बुधराम, जगदीश गोदारा, रोशनलाल, राजेन्द्र बिरडा, सत्यनारायण सहू, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, जगजीत सिंह, पुनम राजपुरोहित, अनिल रिवाड, अध्यक्ष इन्द्र हिसारीया, सचिव विजय रौंता, कृष्णलाल पारीक सहित अन्य गौसेवक धरने पर बैठे।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Hanumangarh News
Latest