जयपुर। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में चल रही सभी पेयजल योजनाओं में काम आ रहे मैटेरियल की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में पूरी पारदर्शिता और गति से काम हो यह सुनिश्चित किया जाए। माहेश्वरी सोमवार को दुर्गापुरा ऑडिटोरियम में आयोजित स्पेशल प्रोजेक्ट्स विंग के अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे स्पेशल प्रोजेक्ट और सामान्य पेयजल योजनाओं में काम आने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उन्हें कैटेगराइज करने के लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स के कार्यों में गति देने के लिए फर्म को पाबंद भी किया जाए कि विभाग द्वारा किए गए भुगतान का उपयोग नियमानुसार उसी प्रोजेक्ट पर किया जाए। जलदाय मंत्री ने कहा कि कई प्रोजेक्ट्स में मैटेरियल की गुणवत्ता हल्की होने से कई बार योजनाओं के ऑपरेशन और मैंटीनेंस की व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। कुछ ऐसी व्यवस्था बनाने की जरूरत है जिससे कि काम लंबे समय तक प्रभावित न हो। इसी क्रम में यह निर्देशित किया गया कि टाइम एक्सटेंशन केसेज पूरी पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं।
गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाए-माहेश्वरी
Published: 11/30/2015 11:30:00 pm