खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाडा । राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर की छवि खराब करने व पार्टी में उनको कमजोर करने की कोशिश में लगे भाजपा जिलाध्यक्ष शिवजीराम मीणा को राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष उदयलाल भडाणा के नेतृत्व में सूचना केन्द्र के बाहर पुतला फूंका गया। इस दौरान मीणा के खिलाफ वहां गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष भडाणा ने बताया कि जिले में भाजपा में गुर्जर समाज के वर्चस्व को खत्म करने के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष शिवजीराम मीणा बहुत ही सोची समझी रणनीति के तहत गुर्जर समाज को राजनीति के क्षेत्र में हाशिये पर लाने की कोशिश कर रहे है। इसी राजनैतिक साजिश के तहत उन्होंने अपने चेलों को आगे करके मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के खिलाफ इस्तीफे जारी करवाकर गुर्जर समाज को राजनीतिक स्तर पर निपटाने की असफल कोशिश कर रहे है। उनको यह भ्रम है कि उनकी विधायक पद पर हार में गुर्जर समाज की अहम् भूमिका रही है और इसी का बदला लेने को लेकर वो गुर्जर की छवि को खराब कर रहे है और समाज को प्रताड़ित कर रहे है। भडाणा ने कहा कि जिले में गुर्जर समाज के दो विधायक, एक पालिका चेयरमेन, 2 प्रधान एवं अनेक जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य है लेकिन पार्टी की जिला कार्यकारिणी में गुर्जर समाज के एक भी कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व नहीं दिया। भडाणा ने बताया कि जिलाध्यक्ष मीणा के खिलाफ गुर्जर समाज में भारी रोष व्याप्त है और उनकी गुर्जर समाज के प्रति कार्यशैली रही तो गुर्जर समाज उनको ईंट का जवाब पत्थर से देगा।
जूतों की माला पहनाई:- गुर्जर समाज ने मीणा के पुतले को जूतों की माला भी पहनाई और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
हेलमेट रहा आकर्षण:- मीणा के पुतले को हेलमेट भी पहनाया गया जो वहां चर्चा का विषय रहा।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Hot
Latest
Politics