खबर - राजकुमार चोटिया
गुर्जर पटेल राष्ट्रभक्त कौम - महावीर पोसवाल
सुजानगढ़। पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने गुजरात के पटेल आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की निन्दा करते हुए गुजरात पुलिस के व्यवहार को दोयम दर्जे का करार दिया। पोसवाल ने कहा कि सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमें में फंसाकर हक की लड़ाई को जिस प्रकार राजस्थान सरकार ने गुर्जर आरक्षण को दबाने का प्रयास किया था, उसी प्रकार की कोशिश गुजरात सरकार द्वारा की जा रही है। पोसवाल ने बताया कि गुर्जर पटेल समुदाय की राष्ट्रभक्त कौम रही है। आजादी में इस समुदाय ने लाखों कुर्बानियां दी है तथा आज भी कश्मीर का गुर्जर दुश्मन देश की पहली गोली झेलता है, फिर इस समुदाय का नेता देशद्रोही कैसे हो सकता है। पोसवाल ने हार्दिक पटेल को झूठे मुकदमें के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि देश में संवैद्यानिक पदों पर बैठे लोग राष्ट्र पर टिप्पणियां करते हैं, दंगा कराते हैं, उन पर आज तक देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होता एवं वर्षों से पिछड़े तबके के नेता ने हक की मांग उठाकर हिन्दूस्तान में सबसे बड़ी रैली क्या कर ली, राज्य व केन्द्र सरकार एवं प्रशासन उसको दबाने के लिए हर तरह के हथकण्डे अपनाने लग गया। पोसवाल ने बताया कि आगामी 15 नवम्बर को झूंझुनू, सीकर, चूरू, बीकानेर व नागौर के कार्यकर्ताओं के शेखावाटी सम्मेलन में पटेल को समर्थन पर रणनीति तैयार की जायेगी।
Categories:
Churu Distt
Hot
Jaipur Division
Latest
Social
Sujangarh