खबर - पवन कुमार शर्मा
सूरजगढ़.सामाजिक सरोकारों भागीदारी निभाने वाली संस्था हिम्मत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देते सोमवार को पंचायत आईटी सेंटर में पंचायत समिति क्षेत्र की प्रस्तावित पांच निर्मल ग्राम पंचायतो में आधुनिक कचरा पात्र वितरित किये। संस्था के सरंक्षक दिल्ली पुलिस में एसीपी महेश ठोलिया,अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिहाग ,सचिव इंद्रमणि ठोलिया विकास अधिकारी शुभकरण राहड़ ,उप प्रधान अनिल ठोलिया ने पंचायत समिति की कलोठ कलां ,बेरला ,महपालवास ,बलौदा व उरिका ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधियों को उनके सभी वार्डो के लिए 50 कचरा पात्र भेंट किये। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिम्मत संस्था के सरंक्षक महेश ठोलिया ने कहा की प्रधानमत्री मोदी की जो स्वच्छ भारत मुहीम है इसमें हिस्सेदारी लेना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति अधिक जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामौतार धोलिया ,अंतर सिंह ठोलिया ,वेदपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Surajgarh