सोमवार, 2 नवंबर 2015

देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुँचाने के हर प्रयास का डटकर विरोध करेगी जमीयत- वाहिद खत्री


सरदारशहर - जमीयत उलेमा हिन्द की राज्य कार्यकारिणी ने  देश में जारी नफरत ,असहनशीलता व् हिंसा के बढ़ते वातावरण को भारत की एकता अखंडता व् देश के विकास के लिए खतरनाक बताया है। राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए जमीयत के प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खत्री ने बताया की  देश में विभिन्न समाजों  के बीच नफरत का बढ़ता हुआ वातावरण संवेदनहीनता व् भिन्न विचारो के प्रति असहनशीलता के नतीजे में जो हिंसात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है ये देश की एकता अखंडता के लिए बड़ा खतरा है। तथा धर्म , विचारो की भिन्नता को बुनियाद बनाकर समाज को बांटने का  प्रयास भारतीयता की मूल पहचान के लिए  घातक साबित होगा। जमीयत का स्पष्ट मत है की सर्वधर्म स्वभाव , सर्वे भवन्तु सुखिनः व् अनेकता में एकता ही भारतीयता की विशेषता है और इसे हर कीमत पर बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है। जमीयत का मत है की किताब ,कलम, जुबान शिक्षा, विचारो की स्वतंत्रता और अपनी पसंद से जीने का अधिकार ये मौलिक तथा संवेधानिक अधिकार है जो देश के हर नागरिक को प्राप्त है ये किसी पार्टी / संगठन /व्यक्ति की मेहरबानी नहीं है।   जमीयत ये स्पष्ट कर देना आवश्यक समझती है। जमीयत का फैसला है की वह नफरत ,बुनियादी अधिकारों के हनन व् देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुँचाने के हर प्रयास का डटकर विरोध करेगी और इसके लिए वह हर कीमत चुकाने के लिए तैयार है

Share This