फोटो कैप्सन 03 एमएएलएस 02 मलसीसर । करंट से मृत युवक की स्वस्थ्य केन्द्र पर जांच करते चिकित्सक ।
खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर . कस्बे के वार्ड 7 के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक संदीप कुमार उम्र 24 साल के शव को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी मे रखवाया गया । शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । जानकारी के अनुसार कस्बे वार्ड 7 निवासी संदीप कुमार पुत्र प्रभुराम सैनी व उसका साथी जमील दोनो पाईप रैलिगं का कार्य करने के बाद जाबासर बस स्टेेड से वापिस मलसीसर की ओर आने वाली बस के उपर चढकर संदीप सिलवर की पाईप पकड़ रहा था इस दौरान उपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली की लाईन को पाईप छुने से बस मे करंट दौड़ गया । बस मे करंट दौड़ते ही यात्रियो को जारदार झटका लगा व बस मे अफरा तफरी मच गई । यह तो गनिमत रही की बिजली का झटक ा लगते ही बस की छत पर चढर संदीप पाईप सहित सिर के बल बस के निचे गिर गया अन्यथा बडा़ हादसा हो सकता था । करंट के झटके से बस की छत से गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यात्रियो व ग्रामीणो के सहयोग से युवक को निजि वाहन से सीएचसी पहुंचाया गया जांच के बाद चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया । स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे परिजन जवान बेटे की मौत पर दहाड़े मारकर राने लगे । ग्रामीणे ने परिजनो को ढाढस बंधवाया । चिकित्सक सतवीर सिंह ने बताया कि सूर्यास्त होने के कारण शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है शाम होने के बाद पोस्टमार्टम नही किया जा सकता है कल सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा ।
खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर . कस्बे के वार्ड 7 के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक संदीप कुमार उम्र 24 साल के शव को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी मे रखवाया गया । शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । जानकारी के अनुसार कस्बे वार्ड 7 निवासी संदीप कुमार पुत्र प्रभुराम सैनी व उसका साथी जमील दोनो पाईप रैलिगं का कार्य करने के बाद जाबासर बस स्टेेड से वापिस मलसीसर की ओर आने वाली बस के उपर चढकर संदीप सिलवर की पाईप पकड़ रहा था इस दौरान उपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली की लाईन को पाईप छुने से बस मे करंट दौड़ गया । बस मे करंट दौड़ते ही यात्रियो को जारदार झटका लगा व बस मे अफरा तफरी मच गई । यह तो गनिमत रही की बिजली का झटक ा लगते ही बस की छत पर चढर संदीप पाईप सहित सिर के बल बस के निचे गिर गया अन्यथा बडा़ हादसा हो सकता था । करंट के झटके से बस की छत से गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यात्रियो व ग्रामीणो के सहयोग से युवक को निजि वाहन से सीएचसी पहुंचाया गया जांच के बाद चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया । स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे परिजन जवान बेटे की मौत पर दहाड़े मारकर राने लगे । ग्रामीणे ने परिजनो को ढाढस बंधवाया । चिकित्सक सतवीर सिंह ने बताया कि सूर्यास्त होने के कारण शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है शाम होने के बाद पोस्टमार्टम नही किया जा सकता है कल सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar