मंगलवार, 3 नवंबर 2015

जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ओचक निरिक्षण


खबर - पवन कुमार शर्मा 
तहसीलदार नरेश सोनी के नेतृत्व में टीम ने किया सरकारी कार्यालयों  निरिक्षण 
निरिक्षण में सामने आई अनियमितताएं,कई कार्यालयों में कर्मचारी मिले नदारद  
पीएचडी कार्यालय का चौकीदार दो साल से चल रहा अनुपस्थित 
सूरजगढ़. जिला कलेक्टर एस एस सोहता से मिले निर्देशो के बाद सूरजगढ़ एसडीएम दिनेश भार्गव के मार्गदर्शन में तहसीलदार नरेश सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों ओचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान तहसीलदार नरेश सोनी को कार्यालयों काफी खामियां देखने को मिली।सोनी ने बताया की निरिक्षण के दौरान पीएचडी कार्यालय में काफी गंभीर खामियां मिली। इस कार्यालय में कार्यरत चौकीदार राजेश कुमार पिछले दो साल से बिना सुचना दिए अनुपस्थित मिला वही इसी कार्यालय का एक सहायक कर्मचारी नोरंगलाल भी तीन माह से कार्यालय को बिना सूचना दिए गैर हाजिर मिला।नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी राघव सिंह मीणा ,कनिष्ठ अभियंता रोहित जांगिड़ अनुपस्थित मिले।नरेगा कार्यालय में जेटीए जयप्रकाश और रणसिंह अनुपस्थित मिले।पंचायत समिति में लेखाकार प्रदीप सुंडा ,पीओ मानसिंह ,कार्यालय सहायक इन्द्राज सिंह व कनिष्ठ लिपिक सतीश कुमार अनुपस्थित मिले। सरकारी अस्पताल में भी कई खामियां मिली यहां ब्लॉक सीएमओ कार्यालय का बीपीएम सुमेरसिंह मीणा लिखित अवकास के बिना आकस्मिक अवकाश होना पाया गया। सीएचसी में भी डॉ विक्रम सिंह बिना लिखित अवकाश के बिना आकस्मिक अवकाश पाया गया। एएनएम सुमिता सेन व कौशल्या की सीएल बिना सीएचसी इंचार्ज को जानकारी दिए एएनएम शुशीला और चन्द्रमणि द्धारा करने की बात सामने आई। इसके अलावा टीम ने विधुत विभाग,ब्लॉक शिक्षा विभाग का भी निरिक्षण किया जहां व्यवस्थाएं ठीक मिली , नरेगा   अवकाश के  इनके अलावा तहसीलदार नरेश सोनी ने नरेगा ,पंचायत समिति ,विधुत विभाग सरकारी अस्पताल सहित अन्य विभागो का भी निरिक्षण किया जिनमे  कई कार्मिक कार्यालयों से अनुपस्थित मिले।टीम में नायब तहसीलदार रूपचंद मीणा ,हनुमान दाधीच आदि शामिल थे। 

Share This