खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बागड़ा भवन में उपस्थित शहर एवं देहात भाजपा कार्यकर्ताओं को स6बोधित करते हुए कहा कि दो वर्ष के भाजपा के शासन में प्रदेश बिमारू की श्रेणी से निकलकर विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। दो वर्षों में गांवों हायर सैकण्डरी स्कूलें, गांवों विद्युतीकरण सहित अनेक काम किये गये। राठौड़ ने कहा कि आगामी ग्राम सभाओं में बेरोजगारों का चयन किया जायेगा तथा २.२७ लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर चिन्तित है। फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी के लिए पटवारियों को आदेश दिये थे, लेकिन पटवारियों के आन्दोलन से विल6ब हुआ है। सरकार ने मुआवजा राशि में किसानों को अब तक मिलने वाली मुआवजा राशि से दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी की है। चिकित्सा मंत्री ने राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में रि1त पदों पर शीघ्र ही चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों की नियु1ित की जायेगी। राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर चुनाव में वोट की फसल काटने के लिए घोषणायें करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनाज देना केन्द्र का तथा बांटना राज्य का काम है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने पात्रता को दरकिनार करते हुए नाम लिख दिये, जिसके कारण लोगों को मात्र ढ़ाई किलो अनाज मिलने लगा, लेकिन भाजपा सरकार ने पात्र का चयन कर पांच किलो अनाज देना शुरू किया। कांग्रेस सरकार प्रदेश पर १.३६ लाख करोड़ का कर्जा विरासत में छोड़ कर गई थी। दो साल के भाजपा शासन के सकारात्मक माहौल के चलते गत दिनों जयपुर में आयोजित रिसर्जेंट राजस्थान में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ तीन करोड़ छतीस लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन किये गये हैं। जिनसे प्रदेश के लोगों रोजगार मिलेगा तथा सरकार को टै1स के रूप में राजस्व की प्राप्ति होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आगामी १३ दिस6बर को जयपुर में आयोजित होने वाली जनसभा में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की जायेगी। जिसके तहत सभी संसाधानों एवं सुविधाओं से यु1त निजी चिकित्सालयों में कार्ड दिखाते ही बिना पैसे के सभी नागरिकों का इलाज होगा चाहे वह बीपीएल हो या एपीएल। किसानों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा वीसीआर भरने की शिकायत पर राठौड़ ने कहा कि मैं आज ही बात करूंगा। भाजपा के नवनियु1त जिला अध्यक्ष डा. वासुदेव चावला ने कहा कि आगामी १३ दिस6बर को जयपुर में आयोजित जनसभा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच हजार कार्यकर्ताओं के पंहूचने का लक्ष्य रखा गया है। चावला ने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पंहूचाने और उनका लाभ आम आदमी तक पंहूचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। चावला ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की टेलीफोन डायरे1ट्री बनाई जायेगी, जिसमें बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के फोन न6बर एवं 4लड ग्रुप सहित अनेक जानकारियां होगी। बैठक को विधायक खेमाराम मेघवाल ने भी स6बोधित किया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, राजकुमार सोनी, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, बीदासर अध्यक्ष संचियालाल बैद, यशोदा माटोलिया, विष्णुदत त्रिवेदी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आदि मंचासीन थे। बैठक में साण्डवा ठाकुर गुमानसिंह, खुशीराम चान्दरा, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, पार्षद हितेष जाखड़, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सईद गौरी, अमरचन्द भाटी, सुभाष खुडिया, भंवरलाल गिलाण, सांवरमल अग्रवाल, गणेश मण्डावरिया, प्रदीपसिंह, मनीष दाधीच, दीपक शर्मा, विजय चौहान, महेश जोशी, महेश पारीक, गणपतदास स्वामी, राजकुमार तंवर, रामप्रताप बिडासरा, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, कालू तेजस्वी, बीरबल प्रजापत, मदन भारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Hot
Latest
Politics
Sujangarh