जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने रविवार को नाथद्वारा में राजकीय माध्यमिक विधालय नयी हवेली में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में निर्मित नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। गृहमंत्री ने नाथद्वारा में आयोजित लोकार्पण एवं गुरू वंदन - छात्र अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू और श्ष्यि का सम्बन्ध अटूट हैं, बदलते समय के अनुसार हालांकि इसमेें दूरियां आयी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारें और उनकी शक्ति का उपयोग समाज के उत्थान में करें उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की वे अग्रेजों एवं गुरूओं का सम्मान करें। गृहमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए उनके त्याग एवं बलिदान की याद दिलाई और कहा कि उन्होंने गरीबों के हितों के लिए सब कुछ त्याग कर दिया। उन्होंने अभावों में जी रहे बालक बालिकाओं के भविष्य संवारने का आह्वान भी किया। समारोह में सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि गुरूजनों एवं बालकों में अच्छा संबंध हो ऐसे प्रयास किये जाने चाहिये। समारोह को नगर पालिका अध्यक्ष श्री लालजी भाई मीणा ने भी सम्बोधित किया।
Categories:
Education
Latest
Nathdwara
Rajsamand Distt
Udaipur Division