रविवार, 1 नवंबर 2015

तिरंगा कभी झूकेगा नहीं

खबर - राजकुमार चोटिया 
कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता
सुजानगढ़- ‘‘कितना तिरंगे को झुकाया जा चूका, आजादी की कितनी सजा वो पा चूका कैसी संविधान की ं तिरंगा झुकाना जरूरी है,  खोखली परम्परा पे ये ऐलान किया जाये, मंत्री का भी बाप मरे मरने दिया जाये कहते हुए अनल कभी रूकेगा नहीं, आज से तिरंगा कभी झूकेगा नहीं’’ ओज रस के सशक्त कवि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से आये आशीष अनल ने तिरंगे के सम्मान में जब यह कविता पढ़ी तो यंग्स क्लब सभागार में उपस्थित काव्य प्रेमियों ने अपने स्थान पर खड़े होकर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ कवि की रचना का समर्थन किया। यंग्स क्लब के 44 वें स्थापना दिवस पर स्व. लालचन्द पानादेवी कनोई स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शाहपुरा से आये गीतकार डा. कैलाश मण्ड्रेला ने सरस्वती वंदना से शुरू करते हुए कवि सम्मेलन में महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा पर आधारित धोयो माथै लागैड़ दाग न हिन्दवानी सूरज ऊंची राखी मेवाड़ी पाग न तथा बेटियों के लिए तनै कुण कह्वै काली तू है म्हारै घर की दीवाली, सुनाकर श्रोताओं को बेटियों के सम्मान का संदेश देने के साथ ही मण्ड्रेला ने पैरोडिय़ों के माध्यम से नेताओं पर कटाक्ष किये।  मुरलीधर कृष्ण कुमार कन्दोई के सौजन्य से आयोजित कवि सम्मेलन में मुम्बई से आये हास्य व्यंग्य के कवि दिनेश बावरा ने मुम्बई की त्रासदी कविता सुनाने के बाद आसाराम बापू एवं निर्मल बाबा पर भी शब्दों के तीर चलाये। उज्जैन से आये कवि अशोक भाटी ने कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए मां के लिए कविता पाठ कर श्रोताओं केा अभिभूत कर दिया। दिल्ली से आये व्यंग्यकार शम्भू शिखर ने हाल ही में पाकिस्तान से लौटी युवती गीता का अपने काव्य में उल्लेख करते हुए पाक को नसीहत दी। मध्यप्रदेश के सुजालपुर से आये हास्य व्यंग्य के कवि गोविन्द राठी ने पाकिस्तान सौहार्द एवं सत्ता व्यवस्था पर प्रहार करते हुए व्यंग्य बाण चलाये। तेरापंथ सभा जयपुर के अध्यक्ष पृथ्वीराज बाफना की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल थे तथा विशिष्ट अतिथि मदनलाल इन्दौरिया, कैलाश बेडिय़ा व भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा थे। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा ने स्वागत भाषण दिया। कवि सम्मेलन युवा साहित्यकार एव कवि डा. घनश्यामनाथ कच्छावा एड. का कविगणों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। क्लब के विमल भूतोडिय़ा, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया, अयूब खां, सन्तोष बेडिय़ा, ललित सोनी, गिरधर शर्मा, अंकित चोटिया, विनय शर्मा, गिरीश जोशी एवं यशोदा माटोलिया ने कवियों एवं अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने किया। 


Share This