सोमवार, 2 नवंबर 2015

लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी ने मनाया 14वां फाउन्डर्स डे

खबर - मनोज कुमार मिश्रा 
बिसाऊः-..लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी मे 14वंा फाउन्डर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के चेयरमेन तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भरतहरि सिंघानिया ने बच्चो के द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का उदघाटन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। प्रिंसीपल व लाला लक्ष्मीपत सिंघानियाजी की प्रतिमां पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। प्रिंसीपल जी.एस.सिद्धू द्वारा विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमे विद्यालय की पूरे वर्ष भर की प्रगति,गतिविधियो आदि का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बेस्ट स्टुडेन्ट आॅफ दि इयर का पुरस्कार हर्ष टाटिया तथा सत्र के बेस्ट हाउस आॅफ दि इयर का पुरस्कार ारगा हाउस को प्रदान किया गया। श्री भरतहरि सिंघानिया द्वारा समारोह को सम्बोधित किया। सम्बोधन मे सिंघानिया ने विद्यालय की प्रगति की कामना की तथा विद्यालय को शुभ कामनाएॅ दी। प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्रओ को पुरस्कार वितरण किया गया। तथा विद्यालय की पत्रिका मुक्तधारा के पाचवे संस्करण का विमोचन अतिथियो द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। गणेश वंदना तथा नन्हे मुन्नो द्वारा पुस्तुत कार्यक्रम ने सभी का मन मोहलिया। नृत्यनाटिका,डरडिया,दक्षिण भारतीय डांस,भागडा कि शानदार प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर बच्चो द्वारा लगाई गई सामाजिक विज्ञान,कम्पूटर विज्ञान,विज्ञान,गणित,चित्रकला,आर्टस व क्राफट आदि से सम्बधित प्रर्दशनी की भी जमकर सराहना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार एस.एस.गौरी दिल्ली,घनशयाम सुखववाल जयपुर,प्रशासनिक अधिकारी आलोक दता एवं समस्त स्टाफ अभिभावक और गणमान्य जन उपस्थित थे।
   मनोज मिश्रा


Share This