सोमवार, 30 नवंबर 2015

मुख्य मार्गो पर बैतरबी से खडे किए गए वाहनो से बाजार बस स्टैंड पर लगरहा है जाम

खबर - मनोज कुमार मिश्रा 
बिसाऊ । कस्बे की सडको पर बैतरबी से खडे किए गए वाहनों गधा रैहडियों व बाईकों के कारण बिसाऊ की ट्राॅफीक व्यवस्था बिगड रही है रोजाना बाजार व बस स्टैंड पर लगता है जाम। वाहनो की बढ रही रेलमपैल से रोजाना सुबह व दोपहर स्कुली व प्राईवेट वाहनों की भीड मलसीसर स्टैंड पर मलसीसर जाने वाली बस व फल सब्जी के ठेले खडे रहने एवं मौड पर लगे बिजली के खम्बे के कारण जाम की स्थीती होजाती है बस स्टैंड से बाईपास जानेवाली सडक पर भी कुछ ऐसा ही नजारा है सडक के दोनो ओर टेक्सियों के जमावडे के कारण स्टैंड से निकलने वाली रोडवेज बस मुड नही पाती है आधी सडक पर बाईक रिपेयर करने वाले मैकेनिक दुकानो के आगे खराब बाईकों को खडा रखते है स्कुल बसे खडी होजाती है नाथजी के आश्रम की और जानेवाली सडक का भी बडा बुरा हाल है इस सडक मार्ग पर लोग दुकानों के आगे रास्ते में छोटे वाहन व बाइक खडी कर देते है जिससे आवागमन बाधित होरहा है राजवाले कुए से लेकर बिहारीजी के मंदीर तक सडक मार्ग तंग हैजिससे आमने सामने आने वाले वाहन चालक अकड कर झगडा करते हुए जाम लगा देते है मुख्य बाजार में गंाधी चौक व नगर पालिका कार्यलय के पास दुकानदारो द्वारा फुटपातो पर सामान सजाकर व सामान से लदे वाहन खडे रखकर जाम लगरहे है जाम की स्थीति से निपटने के लिए नये आए सीओं ग्रामीण ने भी सीएलजी बैठक में थानाधिकारी को प्रति दिन दो कांस्टेबलों की डयुटी लगाकर ट्राफीक व्यवस्था कंट्रोल करने के निर्देश दिए थे लेकिन इन आदेशो की पालना अभितक नही हुई है । 

Share This