जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान कई विभिन्नताओं का प्रदेश है, यहां के वैभव, लोक संगीत एवं स्थापत्य कला दुनियां में अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पहचान ही सांस्कृतिक वैभव है। मेघवाल आज यहां पर्यटन, पुरातत्व विभाग एवं वीणा कैसेट्स द्वारा हवा महल में वैड्स ऑफ म्युजिक कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वीणा कैसेट्स ने राजस्थान के सांस्कृतिक गौरव को पूरी दुनिया में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है, इसलिए ये साधुवाद के पात्र हैं। राजस्थान का लोक संगीत एवं नृत्य लोक संस्कृति की धरोहर है। इससे पूर्व विधानसभाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक पर्यटन का विधिवत शुभारंभ किया। समारोंह के विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि राजस्थान के संगीत में मिठास और आनन्द है, उल्लास लिए लोक संगीत को सुनने देश-विदेश के पर्यटक यहां आते हैं। इस कार्यक्रम से विदेशी पर्यटक राजस्थान की ओर आकर्षित होंगे।
Categories:
Hot
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest