खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ - अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर गत 18 दिसम्बर को चोरी हुई भगवान लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चार मूर्तियों की बरामदगी करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुजारी परिवार एवं व्यापारियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि गत 18 दिसम्बर को लक्ष्मीनाथ मन्दिर से भगवान लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चार दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो गई थी, जिनकी एफआईआर पुलिस थाना सुजानगढ़ में दर्ज करवाई गई थी। चोरी के विरोध में सुजानगढ़ बंद रखने के साथ सांकेतिक धरना दिया गया एवं पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया व अनेक बार ज्ञापन सौंपे कर मूर्तियों की बरामदगी एवं चोरी का खुलासा करने की मांग की गई है। लेकिन आज तक मूर्ति चोरी का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। ज्ञापन में बताया गया है कि मूर्ति चोरी से पूर्व भी एक ही रात में 4-5 मन्दिरों में भी चोरियां हुई थी, लेकिन उनका भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में चोरी की वारदातें बढऩे तथा पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन देने से आम जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ रहा है। ज्ञापन पर सुजानगढ़ व्यापार मण्डल मंत्री संजय तूनवाल, किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, रेडीमेड गारमेन्ट एसोशियसन के अनिल माटोलिया, भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, राजस्थान छींपा तहसील अध्यक्ष मोहम्मद असलम मौलानी, सुजानगढ़ व्यापार मण्डल मंत्री जितेन्द्र कुमार मिरणका, महावीर मस्त मण्डल संयोजक पवन दादलिका, कृषि उपज मण्डी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सन्तोष मंगलूनिया, सब्जी मण्डी एसोशियसन अध्यक्ष मुंशी पंवार, अग्रवाल मित्र मण्डल मंत्री कैलाश सराफ, रेलवे बस स्टैण्ड व्यापार संघ अध्यक्ष सुभाष जोशी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, एनएसयुआई तहसील अध्यक्ष कुलदीप वीर, युथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, गोपाल गौशाला मंत्री महावीरप्रसाद बगडिय़ा, साथी परिषद संरक्षक अनिल तोदी, गौड़ विप्र सम्मेलन अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, सिद्धि गणेश सेवा समिति सचिव सुरेश अरोड़ा, पुजारी विजयशंकर मिश्रा, गजानन्द मिश्रा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, नरेन्द्र भारती मिश्रा, नानूसिंह, रामोतार सोनी, सुशील मिश्रा, कन्हैयालाल जालान, नानूसिंह, मुरारी फतेहपुरिया, एड.महेश जोशी, इन्द्रचन्द सोनी, मुकेश दायमा, एड. विजेन्द्रसिंह, विरेन्द्र पारीक, एड. सलीम खान सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Crime
Latest
Sujangarh