बुधवार, 4 नवंबर 2015

भार्गव ने ली जवाहर नवोदय विधालय प्रबंधन समिति की बैठक

खबर - पवन कुमार शर्मा 
सूरजगढ़. काजड़ा गांव में स्थित जवाहर नवोदय विधालय बुधवार को विधालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दिनेश चंद भार्गव ने की।बैठक का शुभारंभ अध्यपक सतीश कुमार ने गत बैठक की पुष्टी के साथ किया। प्राचार्य राय सीपोल ने  विधालय परिसर में एक नलकूप का निर्माण करवाने ,आरओ प्लांट लगाने ,सर्दी में गर्म पानी के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने ,विधार्थियो के लिए एक टेलीफ़ोन कक्ष और संगीत रूम ,विधालय की सुरक्षा के लिए विधालय परिसर में सीसी टीवी केमरे लगाने ,सरस दूध  सप्लाई में सुविधा में सुधार ,छात्रा सदन के पीछे की दीवार को ऊंचा बनाने ,काजड़ा से भगीना सड़क का मरम्मत करवाने सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की। एसडीएम दिनेश चंद भार्गव ने बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों से विधालय के विकास के लिए केवल सरकार के भरोसे ना रहकर भामाशाह से आर्थिक सहयोग लेकर विकास करवाये जाने की बात कही। बैठक में विधुत विभाग के सहायक अभियंता शीशराम झाझड़िया ,ब्लॉक सीएमओ डॉ दयाराम महरिया ,सरपंच राजेंद्र शर्मा ,रविता पूनिया ,कमलेश डूडी ,सुरेश जांगिड़ सहित  अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे। 

Share This