मंगलवार, 3 नवंबर 2015

मृतक प्रेमी युवक पोस्टमार्टम को लेकर एक बारगी माहौल गरमाया


रावतसर:- ग्राम पंचायत 22 ऐजी से फरार प्रेमी जोड़े मे मृतक प्रेमी युवक का मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम को लेकर एक बारगी माहौल गर्मा  गया। मृतक युवक के परिजनो  ने पोस्टमार्टम से पहले आरोपीयो को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये। इससे पहले परिजनो ने उपखण्ड अधिकारी बनवारी लाल पटीर को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपीयो को गिरफ्तार करने की मांग की । ज्ञापन मे मृतक के भाई कालूराम पुत्र सुलतान राम मेघवाल निवासी वार्ड 11 रावतसर ने बताया गया है कि सोमवार को उसके भाई प्रभूराम को शंकर लाल ,निराणाराम , भंवरलाल, रामु, नोपाराम, संजय व इनके रिश्तेदारो ने पीट पीट कर हत्या कर दी व अस्पताल मे छोड़ कर भाग गयें । इस सम्बन्ध मे पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कीं ।ज्ञापन मे आरोपीयेा को गिरफ्तार नही होने तक शव नही लेने की जिद पर अड़े रहे। ज्ञात रहे कि गत दिनो घर से फरार हुए प्रेमी जोड़े मे प्रेमी युवक प्रभूराम को लड़की के परिजनो ने पीलीबंगा पुलिस थाने क्षैत्र गावं  पण्डितावाली से बरामद कर चक 22 ऐजी की एक ढाणी मे लेकर आये। जिसके बाद युवक को बेहोशी की हालत मे राजकीय चिकित्सालय मे लेकर आये जहां पर डाक्टरो ने युवक प्रभूराम को मृत घोषित करने पर उसे व जीप को वही छोड़ कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने चिकित्सालय से उक्त जीप को जब्त कर थाने मे ले आयी। 
अस्पताल मे हुआ हंगामा:- मंगलवार को सुबह से ही परिजनो के अलावा आसपास के अन्य लौगो की भीड़ इक्कठी होनी शुरू हो गयी। लगभग 12 बजे पीलीबंगा पुलिस के पहुचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी । इस पर परिजन व अन्य भीड़ पहले आरोपीयो को गिरफ्तार करने व पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया । पीलीबंगा थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा व रावतसर थाना प्रभारी भंवर दान रतनू ने किसी तरह से भीड़ को समझाईश कर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया व इस पर राजकीय चिकित्सालय के तीन डाक्टर्स का बोर्ड गठीत कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। 
शव लेने से किया इंन्कार:- परिजनो मे मृतक की बहन ,

Share This