खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाडा । रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टीम ने बुधवार को भीलवाड़ा पुलिस को दंगों से निपटने के गुर सिखाए। इस दौरान पुलिस और आरएएफ के बीच दोस्ताना वाॅलीबाल का मैच भी हुआ जिसमें आरएएफ ने 2-0 से भीलवाड़ा पुलिस को हरा दिया। आरएएफ अहमदाबाद के सहायक कमान्डेंट अशोक कुमार रीयल ने बताया कि आरएएफ विशेष तौर पर दंगों पर काबू पाने में माहिर है। ये टीम पिछले दिनों भीलवाड़ा आई और जिले का दौरा किया। बुधवार सवेरे 7 बजे पुलिस लाईन मैदान में भीलवाड़ा पुलिस के लगभग 70 जवानों को दंगों से निपटने के गुर आरएएफ ने सिखाए। इस दौरान ये भी बताया गया कि बिगड़े हालात के दौरान महिलाओं और पुरुषों पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है। इसके अलावा भीड़ में फंसे पुलिस के वाहनों को निकालने, आंसू गैस के गोले दागने, ग्रेनेड आदि का डेमो के जरिये पुलिस जवानों को जानकारी दी गई।
दोस्ताना मैच में हारी पुलिस:- पुलिस लाईन में बुधवार सवेरे रेपिड एक्शन फोर्स व भीलवाड़ा पुलिस के बीच दोस्ताना वाॅलीबाल मैच हुआ। इस मैच में रेपिड एक्शन फोर्स ने पुलिस को 2-0 से हरा दिया।
17 थाना इलाकों का किया दौरा:- सहायक कमान्डेंट रीयल ने बताया कि आरएएफ की टीम ने भीलवाड़ा जिले के 17 पुलिस थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर फ्लेग मार्च किया। इसका मकसद जनता का विश्वास फोर्स व पुलिस के प्रति बढ़ सके और शांति व्यवस्था कायम हो सके।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest
Other