बुधवार, 4 नवंबर 2015

लोकतंत्र में विकास की प्रथम इकाई ग्राम पंचायत - लाहोटी

जोधपुर। संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने कहा कि लोकतंत्र में विकास की प्रथम इकाई ग्राम पंचायत है जिसके उपर विकास का जिम्मा है। लाहोटी बुधवार को ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित राजस्थान पंचायतीराज अध्यक्षगण आमुखीकरण के द्वितीय चरण प्रशिक्षण का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास ग्राम पंचायत तय करती है तथा यह कार्य सरपंच बेहतर तरीके से करते है। गांवों के विकास के साथ सभी योजनाओं की जानकारी होना भी आवश्यक है।  ऐसे में सतर्क रह कर सभी योजनाओं की जानकारी रखें तथा उससे सभी लोगों को लाभान्वित करें। साथ ही सरपंच अपनी प्राथमिकता तय करे व उसके अनुरूप कार्य करने की योजना भी बनाए। पंचायतों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करे जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सरपंच गांवों में पटटे जारी करते समय विषेष सावधानी रखेंगे तो उन्हें आगे कोई समस्या नहीं आएगी। ग्राम पंचायतों में पेयजल स्रोत व गांव साफ सुथरे हो इस बात पर विषेष रूप से ध्यान रखे।


Share This