जयपुर। जयपुरवासियों को दीपावली पर अबकी बार भारत सरकार के उपक्रम एमएमटीसी के चांदी-सोने के सिक्के आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ.आर. वेंकटेश्वरन ने नवजीवन सहकारी बाजार पर उपहार सहकारी सुपर मार्केट में बुधवार को एमएमटीसी के चांदी-सोने के सिक्कों व अन्य सामग्री के बिक्री केन्द्र का अवलोकन करने के बाद बताया कि दीपावली खासतौर से धनतेरस को चांदी-सोने के सिक्कों की मांग को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। डॉ. वेंकटेश्वरन ने बताया कि गत वर्ष उपभोक्ता संघ के बिक्री केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर भी एमएमटीसी के चांदी-सोने के सिक्के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से जयपुरवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उपभोक्ता संघ द्वारा विशेष प्रयास कर पहले से ही यह व्यवस्था की गई है। डॉ. वेंकटेश्वरन ने बताया कि नवजीवन सहकारी बाजार भवानी सिंह रोड़ के साथ ही उपभोक्ता संघ के अन्य बिक्री केन्द्रों पर भी एमएमटीसी के 10 ग्राम व अधिक के चांदी के सिक्के उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि एमएमटीसी के 10, 20, 50, 100, 250, 500 और एक हजार ग्राम के सिक्के उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक ग्राम से 20 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं। उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक श्री इन्दर सिंह ने बताया कि सहकार उपहार दीपोत्सव मेले को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। मेले में शिवाकाशी के पटाखों के साथ ही अन्य त्यौहारी सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। सहकार उपहार दीपोत्सव मेले में पटाखे एमआरपी से आधी से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सहकारी बिक्री केन्द्रों पर मिलेंगे चांदी-सोने के सिक्के
Published: 11/04/2015 04:30:00 pm