खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा
शुक्रवार को होगी जयपुर में महत्वपूर्ण मींटिग
मंडावा, अपनी २४ सूत्री मांगो को लेकर राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर प्रदेश के सरपंचों ने २ नव6बर को जयपुर में जो धरना दिया उसका असर भी दिखने लगा है। सरपंच संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सज्जन पूनियां ने बताया कि २४ सूत्री मांगों में से प्रमुख मांग शामलात योजना को हटाने की मांग को सरकार ने मानते हुए १०० प्रतिशत शामलात में से ८० प्रतिशत हटाकर केवल २० प्रतिशत की ही बाध्यता रखी है जिसका सरकार ने ४ नव6बर को आदेश भी जारी कर दिया है। शामलात योजना में अब सरपंचों को २० प्रतिशत राशि का ही काम करवाना पड़ेगा। पूनियां ने बताया कि शुक्रवार को अन्य मांगों पर संयुक्त विचार विमर्श के लिए संयुक्त शासन सचिव की अध्यक्षता में जयपुर में पंचायती राज के हॉल में मीटिंग होगी जिसमें सरपंच संघ अध्यक्ष, ग्रामसेवक संघ अध्यक्ष सहित सरपंच व ग्रामसेवक सेवक शामिल होगे। इसके साथ ही पंचायत राज के जानकार सात सरकारी अधिकारी भी मींटिग में शामिल होगे।
Categories:
Hot
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa