सोमवार, 30 नवंबर 2015

सूरजगढ़ एसडीएम ने ली राशन डीलरों की ली बैठक

खबर - पवन कुमार शर्मा 
भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड को राशन कार्डो से जोड़ने के दिए निर्देश
5 दिनों तक कार्य  नहीं करने वाले डीलर के खिलाफ होगी कार्रवाई 
सूरजगढ़. पंचायत समिति सभागार में सोमवार को राशन डीलर और ग्राम सेवको की सयुंक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दिनेश चंद भार्गव ने की।बैठक में एसडीएम भार्गव ने सभी राशन डीलरों को उनके क्षेत्र के सभी राशन कार्डो को भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड से जोड़ने के लिए निर्देश दिए। इस कार्य के लिए राशन डीलरों 5 दिसंबर तक का समय दिया। भार्गव ने डीलरो के इस कार्य सहयोग के लिए नगर पालिका क्षेत्र में पालिका कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सेवकों को उनके साथ सहयोग करने की बात कही।विकास अधिकारी शुभकरण राहड़ ने भी बैठक को संबोधित करते डीलरों से आम लोगो को सही समय पर और सही मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की बात कही।इस दौरान नरेश शर्मा ,गजानंद कटारिया ,राजकुमार ,संतोष कुमावत ,कालीचरण सोनी ,मनोहरलाल सहित अन्य डीलर और ग्राम सेवक मौजूद थे। 

Share This