सोमवार, 30 नवंबर 2015

सरकार से एक कुआँ पास करवाने में ही लगते है कम से कम 6 महीने, - प्रधान गजाधर ढाका

नवलगढ़ -  मन में जनता के काम करने का  संकल्प लेकर रजनींति में आने का मन बनाया और पंचायत समिति के सदस्य बनकर प्रधान की कुर्सी  पहुंचे नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान गजाधर ढाका को अब समझ आ रहा है की जनता क्यों परेशान होती है।  ढाका ने राजसमाचार को बताया की सरकार में जनता के काम करवाने के लिए नाकों चने चबाने पड़ते है।  उदहारण से अब आप एक पानी के कुए  की बात ही ले लीजिये।  अगर एक पानी का कुआ किसी जगह बनाना है। तो उसके लिए पहले सरपंच पंचायत समिति में एक प्रपोजल देता है उस प्रपोजल को पंचायत समिति की साधारण सभा में  रखा जाता हैं। लेकिन  सभा हो कब ,  साधारण सभा से पास होने पर जिला परिषद की सभा में रखा जाता है  इस पर भाई वही लागु होता है की सभा कब होगी।  जिला परिषद से पास होने के बाद जिला कलक्टर के पास प्रपोजल जाता है उसके बाद जिला कलेक्टर किस मद में कुए का टेंडर करते है। इस प्रकिया में ना ना करते करीब 6 या 7 महीने लग जाते है।  यानि पानी की प्यास बुझाने के लिए 6 महीने ! साथ ही एक बात और गजाधर ढाका  अनुसार अगर बढ़िया से बढ़िया ट्यूबवेल बनाया जाये और हम खुदवाये तो लगते है 2. 50 लाख के आस पास और पि एच डी जब इस ट्यूबवेल को बनाते है तो उसका बजट 6. 50 लाख के लगभग पड़ता है। या नई 4  लाख रूपये फालतू। ये तो केवल एक उदहारण है ऐसे कई मामले है। लेकिन  मेने अपने स्तर पर कार्यो को गतिशील कर दिया है। और जब तक में इस कुर्सी पर हु जनता को कोई परेशानी नहीं  दूंगा।  चाहे सरकार से लड़ना पड़े। 

Share This