मंगलवार, 3 नवंबर 2015

स्पिनिंग मिल बचाने को लेकर शहर के लोग आ रहे हैं आगे

खबर - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ़। जिले की पहचान बन चुकी सहकारी स्पिनिंग मिल बचाने को लेकर शहर के लोग लगातार आगे आ रहे हैं। मिल में उत्पादन जारी रखने की मांग को लेकर व्यापार संघ, व्यापार मंडल, फूडग्रेन व्यापार मंडल, जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन, सोशल वेलफेयर सोसायटी, भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू, स्पिनिंग मिल लेबर एकता यूनियन (एटक) सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने मजदूरों को अपना सर्मथन दिया हुआ है। परन्तु फिर भी सरकार के कानों पर जू नही रेग रही। इस बाबत मंगलवार को जंक्शन ओवरब्रिज पर मजदूरों द्वारा जाम लगाया गया और ओवरब्रिज पर सभा की गई। मजदूरों ने पूर्व में जिला कलक्टर से मिलकर मिल को आर्थिक सहायता दिलाकर इसमें उत्पादन सुचारू रखने की मांग की थी। साथ ही सीएम के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया था। मजदूरों ने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त कॉटन उपलब्ध है। बेहतर होगा कि सीधे मंडियों से कॉटन खरीद कर धागा उत्पादन किया जावे। इससे व्यापारियों, किसानों तथा मिल श्रमिकों को फायदा होगा। स्पिनफैड श्रमिक संघर्ष समिति ने मिल गेट के आगे बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। सभा को मूलचंद चौधरी व महामंत्री रामकुमार, बीएमएस के रामकुमार सिंह, सीटू के भागीरथ डूडी, इंटक के महावीर सिंह राठौड़, विजय सिंह चौहान, रामेश्वर वर्मा, मनोज विनोचा सहित अन्य मौजूद थे। 

Share This