खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा प्रीमियर लीग का आयोजन 13 से
भीलवाड़ा । शहर में क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिये पांचवा भीलवाड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट 13 नवम्बर से 23 नवम्बर तक सुखाड़िया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में सात टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सुन्दर चैधरी ने पत्रकारों को बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और रविवार को खिलाड़ियों की बोली लगाने का काम भी सम्पन्न हुआ। सात टीमों के मालिकों ने अपनी टीम का चुनाव किया।
चैधरी ने भीलवाड़ा में क्रिकेट की हो रही दुर्गति पर जिला क्रिकेट एसोसियेशन में पद पर बैठे हुए अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सिर्फ पद पर बने हुए है और क्रिकेट की ओर इनका कोई ध्यान नहीं है। चैधरी ने कहा कि भीलवाड़ा में 17 क्लब रजिस्टर्ड है जिसमें से दो ही क्लब ऐसे है जो वर्ष में एक बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करते है जिसमें एक उनका है तथा दूसरा भीलवाड़ा यंग क्लब है। बाकी क्लब सिर्फ कागजों में ही चल रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई क्लब तो ऐसे है जिनके पास 11 खिलाड़ी तक नहीं है। साथ ही चैधरी ने कहा कि नियम के अनुसार प्रत्येक क्लब को साल में एक बार प्रतियोगिता का आयोजन कराना चाहिए और ऐसा हो तो हर 20 दिन में शहर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं देता है। भीलवाड़ा की क्रिकेट प्रतिभाओं का राज्य स्तर पर चयन नहीं होना का ठीकरा उन्होंने राजनेताओं पर फोड़ते हुए कहा कि खेलों में राजनेताओं का क्या काम है लेकिन वो पदों पर बने हुए है और अपनी मनमर्जी चलाते है जबकि उन्हें क्रिकेट का प्रारम्भिक ज्ञान भी नहीं है। उन्हांेन कहा कि राजस्थान में क्रिकेट में राजनीति चलती है, इसी का परिणाम है कि भारतीय टीम में मुम्बई, कर्नाटक, दिल्ली और अन्य राज्यों के खिलाड़ी तो चयनित हो जाते है लेकिन राजस्थान का एक भी खिलाड़ी टीम में नहीं चुना जाता है।
सुखाड़िया स्टेडियम में शुल्क का विरोध:- चैधरी ने बताया कि इस समय सुखाड़िया स्टेडियम में एक दिन का किराया 5 हजार रुपये लिया जा रहा है जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर प्रतियोगिता हेतु उन्हें स्टेडियम निःशुल्क दिलाये जाने की मांग की है।चैधरी ने कहा कि सुखाड़िया स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो गई है और घास की कटाई और रोलर लगाने का काम भी खिलाड़ियों को स्वयं ही करना पड़ रहा है।
10 साल से ही कोई टूर्नामेन्ट नहीं:- चैधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिला क्रिकेट एसोसियेशन का हाल यह है कि पिछले दस सालों में एसोसियेशन ने कोई भी टूर्नामेन्ट नहीं कराया है।
प्रतिभाओं को तराशना मुख्य उद्देश्य:- चैधरी ने पत्रकारों को बताया कि भीलवाड़ा प्रीमियर लीग कराने का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराना है ताकि उनमें निखार आ सके। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता को 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। साथ ही बेस्ट बोलर, बल्लेबाज, फील्डर व मैन आॅफ द मैच व मैन आॅफ दी सीरिज के पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में फाइनल समेत 24 मैच खेले जायेंगे। पत्रकार वार्ता में आजाद मोहम्मद, जसप्रीत सिंह, राकेश मानसिंहका मोहसिन मोहम्मद मौजूद थे।
ये हांेगी टीमें:- रविवार को दोपहर में टीमों की नीलामी हुई जिसमें मनोज नराणीवाल ने किंग्स इलेवन भीलवाड़ा, गुलशन व राधेश्याम ने भीलवाड़ा इण्डियन्स, नवीन सबनानी ने भीलवाड़ा नाईट राईडर्स, फजले रऊफ ने भीलवाड़ा राॅयल्स, राजकुमार घावरी ने भीलवाड़ा सुपरकिंग्स, प्रद्युम्न सिंह हैप्पी बन्ना ने मानदाता मार्बल और कमलचन्द्र जैन, मोहसिन खान ने राॅयल चेलेन्जर्स भीलवाड़ा की टीम खरीदी।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest