खबर - अनुज शर्मा
बगड़। स्टेट हाईवे पर तिराहा, चौराहा व मठ स्टैण्ड पर चल रहे शराब ठेको को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री यादवेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कस्बे के प्रतिनिधी मंडल ने एसएचओं प्रशिक्षण पर सुनीता चौधरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया की नेशनल व स्टेट हाईवे पर 150 मीटर के दायरे में आने वाली शराब दूकानों को हटाने के लिए 15 मई को अदालत ने अंतरीम आदेश जारी कर दूकानों को अन्यत्र जगह करने के आदेश दिये थे। लेकिन उसके बाद भी बगड़ चौराहा, तीराहा व मठ स्टैण्ड पर धड़ल्ले से शराब की दुकाने चल रही है। वही मैन बाजार में दूकानों के गोदाम है जहां से भी शराब बेची जाती है जो नियम विरूद्व है। तिराहा बस स्टैण्ड पर तो 50 मीटर की दूरी पर शिव मंदीर व स्कूल कॉलेज भी है। वही दोनों दूकानों पर रात्री 8 बजे बाद शराब भी बेची जाती है जो एकदम नियम विरूद्व है। वही तिराहा बस स्टैण्ड पर स्थित शराब की दूकान तो थाने से महज सौ मीटर के दायरे में है। ज्ञापन देने वालो में युवा मोर्चा जिला महामंत्री यादवेन्द्रसिंह राठौड़, आदर्श बगड़ नगर विकास संस्थान अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राठौड़, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री बलबीर सैनी, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष नवलसिंह, मंडल महामंत्री दिपक शर्मा व नीतीन चौधरी, सूरजसिंह राठौड आदि थे।
Categories:
Bagar
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunun News
Latest