रविवार, 1 नवंबर 2015

जानलेवा हमला करने एवं लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग


खबर - राजकुमार चोटिया 
स्वर्णकार समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
सुजानगढ़ - शनिवार रात जानलेवा हमला कर सत्तर हजार रूपये नगद एवं तीन सौ ग्राम सोना लूटने की वारदात के विरोध में स्वर्णकार समाज द्वारा रविवार को पुलिस अधीक्षक के नाम उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी को पुलिस थाना सुजानगढ़ में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं लूटे गये रूपये व सोना बरामद करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि शनिवार रात्री को साढ़े नौ बजे श्यामलाल सोनी सरदारशहर से सुजानगढ़ बस स्टैण्ड पंहूचा। वहां से पैदल ही घर की गली में प्रेम टैण्ट हाऊस वाली गली में मुडक़र पैशाब करने बैठा, तभी पीछे से अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर जानलेवा हमला कर 70 हजार रूपये नगद व 300 ग्राम सोना लेकर भाग गये। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में पिछले कईं दिनों से लूटपाट की घटनायें बढ़ रही है, जिससे स्वर्णकार समाज एवं व्यापारियों में भय व्याप्त है। पिछले वर्ष भी कईं व्यापारियों के थैले लूटे गये थे, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला है। ज्ञापन में वारदात का शीघ्र खुलासा नहीं करने पर स्वर्णकार समाज द्वारा धरना व प्रदर्शन एवं बाजार बंद करने की चेतावनी दी गई है। श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश डांवर एवं मंत्री मदनलाल कड़ेल के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज के लोग अगुणा बाजार स्थित स्वर्णकार भवन से नारे बाजी करते हुए प्रमुख मार्गोँ से होते पुलिस थाने पंहूचकर पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में पार्षद श्रीराम भामा, बजरंगलाल जोड़ा, नारायण प्रसाद सोनी, धनराज जांगलवा, शिवप्रसाद सोनी, कैलाश भामा, विजयकुमार जोड़ा, नवीन सोनी, मोतीलाल कठातला सहित स्वर्णकार समाज के अनेक लोग शामिल थे। 

Share This