रविवार, 1 नवंबर 2015

तेतरवाल की प्रेरक क्षमता लाई रंग,भामाशाह मनोहर भारद्वाज लगाएगे बड़ा आर ओ सिस्टम


रिपोर्ट -मनोज कुमार मिश्रा 
जटिया स्कूल को मिला दिपावली का तोहफा, 
बिसाउ - दुर्गादत जटिया रा.उ.मा.वि. बिसाऊ मे इस सत्र मे तेजी से हो रहे विकास कार्यो की श्रृखला में एक और कड़ी जुड़ गई जब भामाशाह ने विद्यालय मे बड़ा आर ओ सिस्टम लगवाने की घोषणा की है। बिसाऊ निवासी व्यवसायी व समाजसेवी श्री मनोहर लाल भारद्वाज ने अपने माताजी एवं पिताजी श्रीमती एवं श्री बिहारीलाल जी शर्मा (पूर्व चैयरमेन नगरपालिका बिसाऊ) की स्मृति मे विद्यालय मे जल मंदिर का निर्माण करवाया है जिसमे लगे कूलर प्लांट  की हर वक्त 1500 लीटर पानी का स्टोरेज एवं 500 लीटर ठण्डे पानी की क्षमता है। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल को सौंपे इस कार्य के पूर्ण होने पर आज भामाशाह को विद्यालय मे अवलोकनार्थ आमंत्रित किया गया।
विद्यालय का विकास, कैम्पस वातावरण एवं नवनिर्मित जल मंदिर की सुंदरता एवं गुणवता देखकर श्री भारद्वाज इतने प्रभावित हुये की प्रधानाचार्य द्वारा आर ओ सिस्टम की आवश्यकता बताने पर मौके पर ही सहमती प्रदान की तथा संबंधित फर्म को आर्डर देने के निर्देश दिये, तेतरवाल ने बताया कि लगभग 60,000/ की लागत से तैयार होने वाले इस शीतल एवं फलोराइड मुक्त शुद्व जल मंदिर का शीघ्र ही समारोहपूर्वक लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ उनके सुपुत्र श्री भारत शर्मा, मित्र हरिप्रसाद पारीक, भागीरथ मीणा, राजवीर पूनियाॅ, महेन्द्र कुलहरि, पुर्णाराम सहित स्टाॅफ सदस्य मौजूद थे। विद्यालय परिवार ने भामाशाह परिवार को दिपावली की शुभकामनाओं सहित आभार व्यक्त किया है तथा अन्य दानदाताओं से भी सहयोग की अपील की है।


Share This