उदयपुर । गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया नेे कहा कि उदयपुर पर्यटन की दृष्टि से विश्व में बेहतरीन आकर्षण का केन्द्र बने इसके लिए यहां के आसपास के स्थलों को विकसित किये जाने की योजनाएं प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उदयपुर के गुलाबबाग को बर्ड पार्क के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने 11 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। कटारिया रविवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित बॉयोलोजिकल पार्क में नवस्थापित कैफेटेरिया का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सज्जनगढ़ के साथ ही सीधे बड़ी तालाब को जोड़कर पर्यटकों के लिए नया प्रकृति भ्रमण का आकर्षण भी बन सकेगा। इसी प्रकार पिछोला की पेराफेरी से दूधतलाई को जोडऩा तथा दूधतलाई के निकट ओदी को भी आने वाले छह माह में आकर्षक स्थल के रूप में विकसित कर दिया जायेगा जहां से समूचे उदयपुर का विहंगम दृश्य देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्थलों में नीमच माता क्षेत्र तथा पुरोहितों का तालाब क्षेत्र को भी नये पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। कटारिया ने कहा कि सज्जनगढ़ पर्यटकों की आवाजाही का सबसे महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है और पर्यटकों को सुविधाएं देने की दिशा में कैफेटेरिया की स्थापना महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक स्थल को साफ सुथरा एवं पॉलिथीन रहित बनाने में सभी को योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने कैफेटेरिया संचालकों से आने वाले पर्यटक मेहमानों को राजस्थानी परंपरा के अनुरूप सेवाएं देने की बात कही ताकि वे अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
Categories:
Latest
LifeStyle
Udaipur Distt
Udaipur Division
Udaipur News