रविवार, 29 नवंबर 2015

राज्य के पाठ्यक्रमों में वीर-वीरांगनाओं के पाठ जोड़े जाएंगे-देवनानी

जोधपुर । शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया है कि राज्य के पाठ्यक्रमों में वीर-वीरांगनाओं के पाठ जोडऩे जा रहे हैं। राज्य में 61 हजार नए अध्यापकों की नियुक्ति तथा दिसंबर में ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटोप वितरण किये जाएंगे।     प्रो. देवनानी रविवार को जोधपुर जिले के इन्द्रोका में श्री गुमान राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति महान् व पूजनीय है और उससे निरंतर छात्र-छात्राओं के जुड़ाव के लिए देश व वीर-वीरांगनाओं के पाठ जोडऩे जा रहे हैं। इससे हमारे विद्यार्थी गर्व की अनुभूति कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में एक ही वर्ष में एक साथ 5 हजार विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया। राज्य के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के लिए 55 हजार अध्यापकों को पदोन्नतियां, 19 हजार नए अध्यापकों की नियुक्तियां की गई वहीं आने वाले समय में 61 हजार अध्यापकों की नियुक्ति करेंगे।      उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर से 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 40 हजार से अधिक बच्चों को लैपटोप वितरण किये जाएंगे। प्रो. देवनानी ने पूर्व मरहूम राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के वाक्य को उद्घृत किया कि सपनो का पीछा करते रहो और तीन पी को अपनाओ। पहला पी परफेक्शनिस्ट, दूसरा पी पोलाईटनेस और तीसरा पी पेशेन्स है। उन्होंने कहा कि आई टी का मतलब इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी है मगर इसके उलट हमें टी आई यानि थिंक इंडिया सोचना है। भारतीय संस्कृति और देश के बारे में सोचते रहना है।   उन्होंने इन्द्रोका के विद्यालय की शताब्दी वर्ष के संबंध में घोषणा की इस बार इस विद्यालय को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। यह विद्यालनय ऐतिहासिक है और यहां भारतीय संस्कृति के अनुरूप वातावरण व शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव विकसित हुआ है। इस अवसर पर कक्षा नवमी की 9 छात्राओं को 9 साईकिलें वितरित की गई।

Share This