खबर - राजकुमार चोटिया
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी भजनों की प्रस्तुतियां
सुजानगढ़ -यंग्स क्लब के 44 वें स्थापना दिवस पर आयोजित भजन संध्या का भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरां हो गई मगन से आगाज किया। जलोटा ने अच्युतम केशवम्, कृष्ण दामोदरम्, कभी कभी भगवान से को भी भक्तों से काम पड़े, जग में सुन्दर हैं दो काम, कभी राम बनके, जब प्राण तन से निकले, मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, छोटी-छोटी गैया, मैली चादर ओढ़ के कैसे सहित अनेक भजनों को मनोयोग से प्रस्तुत कर संगीत रसिकों को आनन्दित कर दिया। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी एवं पृथ्वीराज बाफना के सौजन्य से आयोजित स्व. माणक बाफना स्मृति भजन संध्या में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने श्याम तेरी बंशी को बजने से काम की प्रस्तुति से दिवंगत संगीत निदेशक रविन्द्र जैन को श्रद्धांजली अर्पित की। जलोटा ने म्हारी सिरियारी रो संत प्यारो प्यारो लागे प्रस्तुत करते हुए तेरापंथ के नवम् आचार्य तुलसी का स्मरण व वंदन किया। पदमश्री अनूप जलोटा ने तुम इतना जो मुस्करा रहे हो तथा होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो की भावपूर्ण प्रस्तुति की माध्यम से स्वर सम्राट जगजीतसिंह को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। जलोटा ने दमादम मस्त कलंदर तथा आज जाने की जिद ना करो सरीखे गीत व गजल की प्रस्तुति से भरपूर दाद पाई। जलोटा ने झीनी रे झीनी भजन को श्रोताओं की विशेष फरमाइश पर प्रस्तुत करते हुए भजन संध्या को अविस्मरणीय बना दिया। जलोटा के साथ इजराइल से आई कलाकार इलाना ने हिन्दी फिल्मी गीत आदमी जो कहता है तथा तेरे बिन सुनाकर श्रोताओं को आनन्दित कर दिया। जलोटा के साथ संतूर पर रोहन, वायलीन पर इकबाल वारसी, तबले पर गिरीराज प्रसाद ने अनुकूल संगत व जुगलबंदी करके श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सचिव महेश कुमार पंवार की अध्यक्षता में आयोजित भजन संध्या के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल थे। जबकि विशिष्ट अतिथि प्रधान गणेश ढ़ाका, स्वागताध्यक्ष पृथ्वीराज बाफना, विजयसिंह बोरड़ थे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर भजन संध्या का शुभारम्भ किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने अनूप जलोटा सहित कलाकारों का परिचय प्रस्तुत किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा व सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने भजन सम्राट अनूप जलोटा का शॉल, माल्यार्पण व क्लब की स्मारिका भेंट कर सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत निर्मल भूतोडिय़ा, दानमल शर्मा, विमल भूतोडिय़ा, गोपाल चोटिया, गिरधर शर्मा, अयूब खां, सन्तोष बेडिय़ा, कमला सिंघी व अरूणा कुण्डलिया ने किया। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पूर्व प्राचार्या सन्तोष व्यास, राधेश्याम अग्रवाल, सुजानगढ़ नागरिक परिषद जयपुर के राजकुमार बाफना, अकादमी के प्रतिनिधि वी.के. गौड़ व शांतिलाल सैन उपस्थित थे। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Latest
Religion
Sujangarh