खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाडा । अति. जिला कलक्टर गिरीराज कुमार वर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय एवं टीम भावना से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने दायित्व को अंजाम दें तथा जिला युवा महोत्सव को शानदार तरीके से सफल बनाना सुनिश्चित करें। वर्मा गुरुवार को जिला कलेक्टेªट कार्यालय के सभागार में आगामी 18 नवंबर को राजीवगाध्ंाी आॅडिटोरियम में प्रातः 9-00 बजे से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न प्रकार की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा के दौरान कही।उन्होंने कहा कि जिला महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राज्य युवानीति के अनुसार युवा वर्ग को सक्षम कर उनका सर्वागीण विकास करने के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन भीलवाडा में किया जा रहा है। जिले की प्रतिभाओं की खोज करके उनको राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयन कर उनको प्रोत्साहित करना है। जिला युवा समन्वयक एवं सचिव (जिला युवा बोर्ड) नेहरु युवाकेन्द्र भीलवाडा के महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल द्वारा सभी जिला स्तर पर युवा बोर्ड का गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला युवा बोर्ड का गठन किया गया है, जिला स्तर पर गठित जिला युवा बोर्ड के अध्यक्ष जिला कलक्टर एवं सचिव जिला समन्वयक नेहरु युवाकेन्द्र है।
जिला युवा महोत्सव में की जाने वाली गतिविधियांः-
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - 18 नवंबर को राजीव गांधी आडिटोरियम में आयोजित जिलप युवा महोत्सव में जिले के 15 से 30 आयुवर्ग (30 मार्च 2015 तक) के युवक एवं युवतियां कलाकार इस युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत लोक नृत्य व लोकगायन एवं नाटक के लिये सामूहिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। एकल प्रतियोगिता के तहत क्लासिक डांस (कथक) एकल गायन (हिन्दुस्तानी गायन), चित्राकला, आशू भाषण, क्लासिक इन्सटूमेन्टलसोलो-सितार, फलूट, तबला, मृगगस, हारमोनियम्स गीटार तथा वीणा आयोजित होगी।
जिला स्तर पर पुरस्कार सामूहिक प्रतियोगिता के लियेः
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 हजार रु. नकद व प्रमाण पत्रा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3 हजार रु. नकद व प्रमाण पत्रा दिये जायेंगे।
जिला स्तर पर एकल प्रतियोगिता के लियेः
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक हजार रु. नकद व प्रमाण पत्रा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रु. नकद व प्रमाण पत्रा दिये जायेंगे।उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता दल को जयपुर में आयोजित होनेवाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा तथा राज्य पर भी प्रथम आने पर राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भेजा जायेगा। युवा महोत्सव में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिले के शैक्षणिक में टोपर्स सैकेण्ड्री/हायर सैकेण्ड्री स्कूल के 10 युवाओं को सम्मानित किया जायेगा। ब्लाक स्तर पर युवा कलाकारों का चयन भी किया जायेगा। बैठक में नेहरु युवाकेन्द्र के सुरेन्द्र शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के मोहम्मद सिराज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जगदीश जीनगर, महिला एवंबाल विकास विभाग की उपनिदेशक शीला चैधरी, शिक्षा विभाग के महावीर शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest
LifeStyle
Other