खबर - विकास कनवा
बजरी खनन करके भुमाफि यो ने की सडक़ो की जड़ेे खोखली
शिकायत के बाद भी प्रशासन नही होता टस से मस
बाघोली. काटली के किनारे गुजरने वाली पापड़ा से बाघोली व राजीवपुरा जाने वाली सडक़ को भुमाफि यो की नजर लगी हुई है । काटली नदी में बजरी समाप्त होने के कगार पर ऐसे में अभी भुमाफ ीयो की नजर खातेदारी जमीनो व सडक़ो के नीचे दबी बजरी पर है । जिसको निकालने में लगे हुऐ है ऐसे में लाखो रूपये की लागत से बनी डामीकरण सडक़ टुटने के कगार पर है । भुमाफि यो ने सडक़ किनारे लगे दुरू सुचक व सीमा सुचक डीवाइडर को उखाडक़र दुसरी जगह लगा दिया । महावीर गुर्जर राजीवपुरा ने बताया कि सडक़ के दोनो ओर हो रहे बजरी खनन के बारे पुलिस चौकी पचलंगी व उदयपुरवाटी तहसीलदार व पीडब्लूडी विभाग को भी कई बार अवगत करवा दिया गया लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया । उधर काटली नदी में लीज हुई जमीन में बजरी समाप्त होने पर खातेदारी की जमीनो में बजरी खनन धड़़ल्ले से चल रहा है । खाताधारक जमीन को मोटी रकम बेचकर धड़ल्ले से बजरी निकवा रहे है । ऐसे में खेती योगय भुमी भी दिन - प्रतिदिन बंजर होती जा रही है ।
इनका कहना
मै अभी मणकसास पटवारी को मौके पर भेजकर मशीन को हटवा देता हू । तहसीलदार अमीलाल मीणा उदयपुरवाटी
मौके पर कर्मचारी को भेजकर बजरी खनन करने वालो को पांबद कर देता हू । एईएन मुलचन्द सैनी पीडब्लूडी विभाग
Categories:
Bagholi
Hot
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati