गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

शहीद स्मारक पर बलनोई दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन

 खबर - संदीप वालिया 
झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज सैनिको ओर पूर्व सैनिको की ओर से  आज शहीद स्मारक पर बलनोई दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया .शहीद स्मारक पर पहली बार आयोजित हुआ ये बलनोई दिवस समारोह इससे पहले 9 राज रेफ की बटालियन मे ही मनाया जाता था लेकिन बार 9 राज रेफ के अभ्यास मे होने के कारण बलनोई दिवस का आयोजन झुंझुनू जिला मुख्यालय पर किया गया .शहीद स्मारक पर आयोजित इस समारोह मे जिला कलेक्टर एस एस सोहता पुलिस अधिक्षक सुरेंद्र गुप्ता 9 राज रेफ के मेजर कल्शी सहित सेना के जवान ओर पूर्व सैनिक भी समारोह मे मोजूद थे .इस अवसर पर अधिकारियो ओर सेना के जवानो ओर पूर्व सैनिको ने शहीद सैनिको की याद मे शहीद स्मारक पर श्रधासुमन अर्पित किये .गोरतलब है कि सन 1971 मे पाक सेना द्वारा भारतीय चोकी बलनोई पर हमला किया गया था इस हमले को 9 राज रेफ के बहादुर सैनिको द्वारा नाकाम करते हुए पाक सेना के 1 आफिसर 2जेसीओ ओर 42 जवानो के मोत के घाट उतार दिया था ओर पाक के पांच सैनिको को जिंदा गिरफ्तार कर पाकिस्तान के हमले को नाकाम किया था इसी बहादुरी के कारण भारत सरकार ने आज के दिन को बलनोई दिवस के रुप मे मनाने की 9 राज रेफ को इजाजत दी थी

Share This