मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

भू माफियाओं के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई


खबर - पवन कुमार शर्मा 
अवैध कॉलोनियों काटने वालों के खिलाफ करवाये मामले दर्ज 
39 व्यक्तियों के खिलाफ उपखंड नयायालय में करवाये मामले दर्ज 
राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की  धारा 177 के तहत प्रकरण दर्ज 
प्रशासन की करवाई से भू माफियाओं में मचा हड़कंप 
सूरजगढ़.उपखंड क्षेत्र में किसानों की जमीनों को कोडियों के दामों में खरीदकर उस पर बिना नियमन कराये अवैध रूप से कॉलोनीया काटने वाले भू माफियाओं पर अब प्रशाशन पिछले कुछ दिनों से शख्ती बरत रहा है। मंगलवार को राजस्व विभाग की ओर से सूरजगढ़ तहसील क्षेत्र में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनीया काटने,ईन्ट भट्टे चलाने वाले व गैर कृषि  कार्य करने वाले 39 व्यक्तियों के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण उपखंड न्यायालय में दर्ज करवाये है। राजस्व विभाग द्धारा की जा रही कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।तहसीलदार नरेश सोनी ने बताया कि सूरजगढ़ तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई  पिछले कुछ दिनों से निर्बाध रूप से जारी है।सोनी ने बताया की राजस्थानी काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 177 के तहत तहसील क्षेत्र पिलानी ,भापर ,झेरली ,चौराडीअगुनी ,कासनी व लोटिया गांवो में कृषि भूमि पर बिना कनवर्जन करवाये प्लॉटिंग करने ,ईट भट्टे चलाने और गैर कृषि कार्य करने वाले 39 लोगो के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण  उपखंड न्यायालय में दर्ज करवाये गए है। सोनी ने बताया की भापर गांव में खसरा न. 179 ,181,82 ,83 ,84 में रकबा 11.59 हैक्टेयर में चिड़िया हरियाणा के रणधीर सिंह ,चरखी दादरी के राजेश जाट ,भुडनपुरा के हरिराम शर्मा ,दिल्ली के हंसराज और अन्य छ लोगों के खिलाफ ,खसरा न. 178 में में रकबा 1.84 हैक्टेयर में चिड़ावा के शीशराम जाट व काजला के बास के आशीष कुमार खसरा न.743/198 में रकबा 0. 55 हैक्टेयर में लोटिया के बिशनसिंह राजपूत ,खसरा न. 192 ,744/619 ,745/193 में रकबा 1.30 हैक्टेयर में उरिका के अशोक सिंह और गाडाखेड़ा के ठकुरसिंह ,चौराडी अगुनी में खसरा न.408/249 में रकबा 0. 83 हैक्टेयर में रुपावास खेतड़ी की ममता चौधरी मालनगर नीमकाथाना की संजया देवी के खिलाफ और इसके अलावा चौराडी के ही खसरा न. 93 में 0.84 हैक्टेयर में मदनसिंह व अन्य छ जने ,लोटिया में खसरा न.45,47/4 ,48/4 ,424/38 ,425/44 में जीवनसिंह नायक ,सुमेरसिंह नायक ,राजेंद्र राजेंद्र चावरिया सहित पिलानी ,कासनी आदि में भी विभिन्न खसरो में कृषि कार्य के अलावा अन्य कार्य करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एसडीएम के समक्ष प्रकरण दर्ज करवाये है।अब तक राजस्व विभाग की ओर से कूल 28 प्रकरण दर्ज करवाये जा चुके है। 
कार्रवाई क्या सफल होगी इस पर है संशय 
जहां तक आम जनता की माने तो विभाग द्धारा भू माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई मात्र एक तरह की खाना पूर्ति ही है क्योकि भू माफिया या तो राजनैतिक दलों से जुड़े है या इनकी राजनैतिक पार्टियो में अच्छी खासी पेठ होती है इस कारण प्रशासन भी अभी तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।अब तक सामने भी आया है की अपनी ऊँची रसूक और पैसे दम पर भू माफिया सरकारी कार्यवाई से बचते ही आये है। खैर अब ये तो आने वाला समय ही बता पायेगा प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ केवल एसडीएम कोर्ट में ही प्रकरण ही दर्ज करवाता है या फिर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर पाएगा। 

Share This