जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृति पेपरलेस ऑन लाईन आवेदन पत्र भरने की तारीख 30 नवम्बर 2015 को बढाकर 31 दिसम्बर 2015 कर दिया गया है। विभाग के निदेशक अम्बरीष कुमार ने बताया कि अब विद्यार्थी द्वारा 31 दिसम्बर 2015 तक आवेदन पत्र वैब पोर्टल पर ऑन लाईन भर सकेगें। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्था को प्राप्त ऑन लाईन आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच उपरान्त स्वीकृति के लिए 10 जनवरी 2016 तक संस्था प्रधान द्वारा ऑन लाईन फारवर्ड करने एवं फारवर्ड किये गये आवेदन पत्रों की सूची मय संस्था प्रधान की सील के सम्बधित जिला कार्यालय में जमा करा सकेगें। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं एस.सी., एस.टी., अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु एवं विमुक्त जाति एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में छात्रवृति प्राप्त करने हेतु वर्ष 2015-16 में राज्य एवं राज्य के बाहर की मान्यता प्राप्त व सबंद्घता प्राप्त एवं राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययन विद्यार्थी छात्रवृति के ऑन लाईन आवेदन कर सकेंगे।
छात्रवृत्ति आन लाईन आवेदन तिथि 31 दिसम्बर तक बढाई
Published: 12/03/2015 09:46:00 pm