खबर - हर्ष स्वामी
ग्रामीणों को क्यों नही मिली गंदगी से निजात
सिंघाना. कस्बे के गंदे पानी की निकासी का मामला दो पंचायतों के बीच फंसकर ग्राम पंचायत सिंघाना के लिए नासूर बना हुआ है। सिंघाना कस्बा पहाड़ी की तलहटी में बसा होने के कारण घरों का गंदा पानी व बरसाती पानी बिना किसी रूकावट के मैन बाजार में स्थित नाले के द्वारा खेतड़ी रोड़ स्थित नदी में जाकर मिलता है। जिससे पानी की निकासी के लिए कोई भी समस्या नही आती है। लेकिन सिंघाना का मैन बाजार दो पंचायतों में बंटा होने के कारण गंदे पानी की निकासी का मामला दोनों पंचायतों के लिए नासूर बना हुआ है। आधे बाजार में तो सिंघाना पंचायत द्वारा बनाए गए नाले से गंदा पानी निकल जाता है। लेकिन नारनौल सर्किल पर पहुंचते ही माकड़ों ग्राम पंचायत शुरू हो जाती है जहां से समस्या की शुरूआत हो जाती है। इस बाबत 27 नवंबर को सिंघाना में हुई रात्री चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर एसएस सोहता ने भी अधिकारियों को मौके पर भेजकर गंदे पानी की निकासी के समुचित उपाए करने के आदेश दिए थे। अभी सिंघाना पंचायत ने नाले की सफाई शुरू कर रखी है पर ज्योंहि माकड़ों पंचायत का एरीया शुरू हुआ सिंघाना पंचायत ने अपना काम बंद कर दिया और समस्या जस की तस बनी रह गई। नाली सफाई का कोई भी औचित्य नही रहा और गंदा पानी सुखी पड़ी नदी में न जाकर नाले में ही इक_ा होकर रह गया। और बाजार के व्यापारियों को गंदे पानी की बदबु से कोई निजात नही मिली। जब इस बाबत सिंघाना सरपंच से बात की तो उन्होनें कहा की हमने हमारा काम कर दिया है आगे का काम माकड़ों पंचायत का है वो करेगें।
व्यापारियों ने कर रखा नाले पर अतिक्रमण
सिंघाना बाजार में दोनों तरफ की दुकानों के बीच में काफी जगह है लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करके खुली पड़ी जगह को सिकोडक़र संकरा कर रखा है जिसके चलते आए दिन बाजार में जाम लगना आम बात हो रही है। बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर हर बार होने वाली सीएलजी की बैठक में व्यापारियों को समझाया जाता है लेकिन उसका कोई भी असर नजर नही आता है। और आए दिन वाहन चालकों, व्यापारियों व ग्राहकों में तु तु मैं मैं होती रहती है।
इनका कहना है:-
सिंघाना पंचायत में पडऩे वाले नाली की सफाई का कार्य पुरा कर ग्रामीणों को गंदे पानी की बदबु से निजात दिलाई है। अब माकड़ों पंचायत में आने वाले क्षेत्र की सफाई उनको करवानी चाहिए।
कल्पना नायक
सरपंच सिंघाना
सिंघाना पंचायत का काम खत्म होते ही हमारी पंचायत भी जल्द ही नाली सफाई का कार्य शुरू कर देगी।
सुरेन्द्र जाखड़
सरपंच माकड़ों
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana