रिपोर्ट - विकास कनवा
अधिकारी बोले असामाजिक तत्वो की करतुत
उदयपुरवाटी-निकटवर्ती ग्राम धमोरा में शनिवार को विद्यालय का मामला तुल पकड़ा तो अधिकारी मौके पर ही पहुंच गये तथा समझााईस के बाद ताला खुलवाया। जानकारी के अनुसार सेठ हनुमान प्रसाद सर्राफ राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के गेट पर कुछ छात्र-छात्राओ व गांव के लोगो ने ताला लगा दिया इसी दौरान अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ताला खोल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में पढ़ाने वाली अध्यापिका संतोष देवी के बोर्ड परिक्षा के कुछ रूपये का भूगतान अटका हुआ था तथा जब वह कार्यवाहक प्रधानाध्यापक शीशराम से रूपये मांगने गई तो उन्होने उसके साथ दुरव्यहार किया ओर कहा की मै मेरे जेब से रूपये दुंगा क्या।इस बात पर बवाल मच गया। वही अध्यापिका का पक्ष लेने के लिए जब उसी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक अरवन्दि ने पक्ष लिया तो प्रधानाध्यापक ने उसको दुसरी जगह रिलिव कर दिया जब की अरविन्द को बिना नोटीस दिये ही रिलिव कर दिया गया। इस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ व गांव के कुछ लोगो ने ताला जड़ दिया। तथा अधिकारियो की समझााईक के बाद ताला खोल दिया गया। वही विद्यालय में आये झुंझुंनू डीईओ के प्रतिनिधी बन कर आये दिलीप का कहना है की कुछ असामाजिक तत्वो ने ताला जड़ दिया जब की ऐसा कोई मामला नही है वही कार्यवाहक तहसीलदार अम्मी लाल मीणा का कहना है की हम ने जांच कर ली है बाकी की रिर्पोट हम आगे भेज देगे । गुढ़ा-गौडज़ी थाने के एसआई राकेश कुमार का कहना था की यदि कोई हमे रिर्पोट देता है तो हम आवश्यक कार्यवाही करेगे। दो घंटे की जांच के बाद रिर्पोट लेकर सभी अधिकारी चल दिये।
कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पर लगे कई आरोप
गांव के कुछ लोगो कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा है की यह अभद्र व्यवहार करता है तथा हमे गाली-गलोच से बोलते है इस को हटाना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओ की पढ़ाई हो सके।
विद्यालय का स्टाफ आया विवादो में
वही गांव में चर्चा रही है की इसी विद्यालय में सत्रह अध्यापक व अध्यापिका है दोनो की सख्या सत्रह होने के बाद भी छात्र-छात्राओ की पढाई चौपट हो गई है तथा विद्यालय में नौ कर्मचारी इसी गांव के है इस लिए वे राजनैतिक करते है जिससे रोज झगड़े होते रहते है तथा लोगो की समझाईस के बाद दबा दिया जाता है इस लिए स्टाफ को यहां से हटाया जाये ओर नया स्टाफ लगाया जाये जिससे स्कूल की पढ़ाई चौपट नही हो सके। अब देखना है की प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेश है की जिस गांव का अध्यापक है वह वहां नही पढ़ा सकता मगर इस स्कूल में तो नौ का स्टाफ ऐसा है जो इसी विद्यालय में कई वर्षो से कार्यरत है
Categories:
gudha gorji
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati