बुधवार, 2 दिसंबर 2015

दुर्गंध से सांस लेना दुभर


खबर - असलम सिरोहा 
सफाई के अभाव में मिटटी व कीचड़ से अटे पड़े है नाले,नालों का गदां पानी सडक़ो पर 
मलसीसर। कस्बें के वार्डो में बने गदें पानी के नालों की समय पर सफाई नहीं होने के कारण उनका गदां पानी मुख्य सडक़ों पर फँला रहने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  बाडेट,कालियासर,जाबासर,हमीर खां का बास,पाथूसर आदि गांवो का मुख्य सडक़ मार्ग होने के कारण वाहनो व रागीरो को दिनभर आना जाना लगा रहता है  घरो के सामने मुख्य सडक़ पर चारो ओर फैला सड़ांघ मारता  गंदा पानी के कारण लोगो का घरो मे सांस लेना व रहना मुश्किल हो गया है  वहां पर ट़टी नालियों व सफाई के अभाव में नालियों का गंदा पानी सडक़ पर फैला रहता है जिससे सडक़ो  पर चलने वाले वाहना राहगीरों पर  गंदे पानी के छींंटे उड़ाते हुए गुजरते है। उधर  रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चों के गिर जाने से उनके कपड़े खराब हो जाते है। गदां पानी सडक़ो पर बहता रहता है जिससे वाहन चालको व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता ही ओर पानी भरा रहने से सडक़ की हालत भी खराब हो चुकी है। सडक़ निमार्ण में लगें लाखों की राशि बैकार साबीत हो रही है। कस्बें के सभी वार्डो के मुख्य रास्तो पर किचड़ व गंदगी  का  साम्राज्य बना हुआ  है जहां हाथ रखो वहीं दर्द वाली कहावत मलसीसर के मुख्य मार्गे पर चरितार्थ हो रही है। ग्राम पंचायत   की ओर से कस्बें में सफाई व्यवस्था के लिए १२  स्थायी कर्मचारी लगे हुए है जिन पर पंचायत हजारो की राशि सालाना खर्च करने के बावजूद कस्बें की सफाई व्यवस्था खराब है। ग्रामीणों की सफाई व्यवस्था  के बारे  ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।  मोहल्ेवासी लियाकत अली,युसूफ अली,अयुब का कहना है कि बरसात के दौरान तो अस रास्ते पर चार से पाचँ फिट पानी भर जाता है अन्य दिनो मे भी सडक़ पर किचड़ फैला रहता है जिससे लोगो का रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है किचड़ से बिमारियाँ फैलने का हमेशा खतरा बना रहता है। अस मामले मे जनप्रतिनिधियो को कई दफा अवगत करवाया जा चूका है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही होने से हालात जस के तस  है । 
सरपंच सिबमिल्ला चौहान का कहना है कि पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिए ग्राम पंचायत की ओर से  1 . 25 लाख की राशि की स्वाकृति प्रदान की जा चुकी है  सडक़ के किनारे बनी डीगी  सफाई का कार्य होने के बाद पक्का फर्श तोडक़र डीगी को ओर गहरा करवाया जाएगा  जिससे गंदे पानी की निकासी की समसया का समाधान हो सकेगा । हालाकिं  नालियोंं की सफाई व्यवस्था के लिए अलग से बजट का  आवंटन नहीं होता है ।फिर भी ग्राम पंचायत को अपनी निजी आय से सफाई व्यवस्था चलानी पड़ रही है।

Share This