बुधवार, 2 दिसंबर 2015

क्या नवलगढ़ पंचायत समिति में बिना मान्यता चल रही है स्कूलें !

खबर - विकास कनवा 
नवलगढ़ - इन दिनों बिना मान्यता स्कूल को बंद करने पर जिला कलक्टर झुंझुनू ने अपना रुख कड़ा कर लिया है क्योकि बच्चों  के भविष्य के साथ खिलवाड़ जिला कलक्टर को बर्दास्त नहीं है।   सभी के मन में ये विचार आना लाजमी है की क्या हमारे बच्चे कही बिना मान्यता वाली स्कूल में तो नहीं पढ़ रहे है। सबसे बड़ी बात सरकार इनका कोई रिकॉर्ड ऑनलाइन क्यों नहीं करती।  अगर ऑनलाइन है तो किस साइट पर इसकी जानकारी लोगो के पास किस तरह से पहुंचे उसका इंतजाम सरकार को करना चाहिए क्योकि बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है जब की विद्यालय के स्टाफ  लोगो से यह कहकर बच्चो के प्रवेश दिलाने के  बरगलाते है की हमारे पास मान्यता है अभी  दो दिन पहले ही जिला कलेक्टर ने इन्द्रपुरा पंचायत में जन सुनवाई की थी उन्होने कहा था की बिना मान्यता चल रही स्कूलो को बंद कर दिया जाये। यदि विभाग इन स्कूलो पर कार्यवाही नही करता है तो फिर अधिकारी पर क्या कार्यवाही होगी अब देखना है की जिला कलेक्टर के आदेश कितनो पर लागु होते है।  

Share This