शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

परीक्षा फीस के नाम पर विद्यालयो में होता गोरखधंधा

खबर - विकास कनवा 
कई बिना मान्यता चल रही है निजी संस्थाएं
कोचिन संचालको ने बनाया नवयुवको को टारगेट
उदयपुरवाटी-कस्बे में जहां अद्ववार्षिक परिक्षा नजदीक आती जा रही है वही निजी विद्यालय चलाने वालो ने अपना गौरखधंधा शुरू कर दिया है परिक्षा फिस के नाम पर ये लोग बच्चो से रूपये ले रहे है तथा इन में वे संस्थाएं भी है जिन के पास मान्यता तक नही है दूसरी स्कूल की मान्यता से ये लोग अपना उल्लु सीधा करने में लग रहे है जिसमें गरीब हो या अमीर के बच्चे भेट चढ रहे है तथा अपनी मर्जी का धंधा खोल कर बैठे है ओर लोगो को लुटने में लगे हुए है अब देखना है की प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है वही इन दिनो बिना मान्यता चल रही स्कूलो पर भी प्रशासन कोई ध्यान नही देने के कारण आज ये लोग जनता को लुटने मे लगे है तथा मन चाही फिस वसूली कर रहे है कस्बे में इन दिनो निजी कोचिन संचालको के हौसले इतने बुंलंद है की वे नवयुवको से पढाई के नाम पर अच्छा रूपया ऐठ रहे है तथा इन लोगो के पास मान्यता तक नही है ओर नवयुवको को गुमराह करने में लगे है ओर बच्चो तथा नवयुवको के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे है पढ़ाई के नाम पर हो रहा यह गौरखधंधा दिनो दिन फलता-फूलता जा रहा है ओर प्रशासन कुंभकरण की नीद सो रहा है बच्चो को जहां गुमराह किया जा रहा है वही नवयुवक भी इस की भेट चढ रहे है कस्बे में बिना मान्यता की कोंचिग व स्कूले जगह जगह चल रही है 
इनका कहना है 
अद्ववार्षिक परिक्षा के नाम पर वसूली हो रही है तो कार्यवाही जल्दी करेगे तथा बिना मान्यता वाली स्कूलो व कोचिग चलाने को बंद कर बड़ी कार्यवाही विभाग जल्दी करने वाला है उदयपुरवाटी में यह कार्यवाही जल्दी होगी।
डीईईओ ,ईजहार अहमद खान,झुंझुनू,



Share This