जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि खादी एक अद्भुत और जीवन्त उद्योग है। डिजाइन और फैशन के साथ-साथ इसमें रोजगार के हजारों अवसर पैदा करने की क्षमता है। 'हैण्डमेड इन राजस्थान के माध्यम से हम इस दिशा में बढऩे का प्रयास कर रहे हैं। राजे शुक्रवार शाम को होटल क्लाक्र्स आमेर में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित 'राजस्थान विरासत सप्ताह के दूसरे दिन 'हैण्डमेड इन राजस्थान फैशन शो के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मशहूर बांग्लादेशी डिजाइनर बीबी रसेल के साथ मिलकर राजस्थान सरकार ने कुछ वर्ष पहले 'खादी : फैशन फॉर डवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया था। अब इसके अगले चरण में 'हैण्डमेड इन राजस्थान कार्यक्रम हाथ में लिया है। इसमें बुनाई से लेकर डिजाइन, पहनावे के तौर-तरीके और फैशन तक का प्रोत्साहन करना शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय बुनकरों और कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना भी है।
खादी के विकास से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे - मुख्यमंत्री
Published: 12/04/2015 10:30:00 pm