खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर उप खएड मुख्यालय कस्बे की आबादी बीस हजार व आसपास की गांव ढाणियों के जलदाय विभाग के उपभेक्ताओ को जलदाय विभाग का कनिष्ट अभियंता कार्यालय होने के बावजूद कार्यालय पर नहीं बैठने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी के नये कनेक्सन की फाईल जमा करवाने के लिए लोगों को झुंझुंनूं कनिष्ट अभियंता के पास जाना पड़ता है। ऐसे में उपभेक्ताओं को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की हानि उठानी पड़ ती है। सरपंच बिसमिल्ला चौहान का कहनाहै कि पहले जलदाय विभाग के कनिष्ट अभियंता जलदाय विभाग परिसर में बने कार्यालय में बैठकर कार्य का निपटारा करते थे। विगत कई वर्षो से कनिष्ट अभियंता के नहीे बैठने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उप सरपंच अनिल कुमार व्यास का कहना है कि पानी के नये कनेक्स की फाईल जमा करवाने केलिए लोग भटके फिरते है। अगर गांव के किसी मोहल्ले में पानी की पाईप लाईने लिकेज रहती है। चतुथ्र्र श्रेणी कर्मचारी समस्याओ पर ध्यान नहीं देते है। पानी का अपव्य के चलते गांव के मुख्य रास्तों में पानी विखरा रहता है।
जगदीश ठेकेदार का कहना है कि कनिष्ट अभियंता के मलसीसर कार्यालय में नहीं बैठने से पानी के कनेक्सन की फाईल व अन्य कार्यों के लिए भटकना पड़ता है।
चिरंजीलाल चौमाल का कहना है कि कनिष्ट अभियंता के कार्यालय का भवन बना हुआ है फिर भी अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठते है। जलदाय विभाग में बाबु का पद भी रिक्त है। चतुर्थ श्रैणी के कर्मचारी पानी के बिल जमा लेते है गांव के जोग पानी की समस्या के लिए किसे अवगत करवाऐं।
सुभाष कौशिक का कहना है कि कनिष्ट अभियंता को मलसीसर में बैठकर लोगों की समस्या का निपटारा करना चाहिऐ। अधिकारियों के कार्यालय में नही बैठने से लोगों की समस्याओ का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar