खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़। नया बाजार चौक में संक्रमित कचरा एवं गन्दगी डालने वालों को पाबन्द करने की मांग को लेकर नया बाजार के व्यापारियों एवं निवासियों ने नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी को ज्ञापन सौंपा है। युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में सुरेश, शकील बिसायती, स6पत खत्री, श्यामसुन्दर, प्रकाशचन्द सोनी, साबिर लुहार, रमेश शर्मा, रामोतार, गोपालकृष्ण सोनी, सांवरमल, विकास, लियाकत खान सहित अनेक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में लिखा है कि नया बाजार चौक में राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय व मेडीकल स्टोर्स का संक्रमित कचरा, हलवाईयों की सड़ी हुई चाशनी, बीड़ी के पत्ते, मुर्गियों के पंख डाल दिये जाते हैं। जिन्हे आवारा सुअर चारों तरफ फैला देते हैं। चौक में गंदगी होने से आम राहगीर नया बाजार से गुजरने से परहेज करता है, जिसका व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ज्ञापन मेंबताया गया है कि पूर्व में भी लिखित व मौखिक रूप से अनेक बार परिषद प्रशासन को अवगत करवाया जा चूका है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sujangarh